(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की शुरुआत, जोधपुर में CM गहलोत ने खेली कबड्डी
Rajiv Gandhi Rural Olympic Games: खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि देश की बड़ी जनसंख्या का मनोरंजन खेलों के जरिए होगा और खेलों से ही चार तरह के हैप्पी हार्मोन्स बनते हैं.
Rajiv Gandhi Rural Olympic Games 2022 in Rajasthan: राजस्थान में ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं को खोजकर आगे लाने के लिए खेलों का महाकुंभ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की आज सोमवार 29 अगस्त से शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने खेल महाकुंभ का शुभारंभ जोधपुर के लूणी विधानसभा क्षेत्र में किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेल में ना तो किसी की उम्र पर पाबंदी है और ना ही किसी की जाति और धर्म पर रुकावट है. ग्रामीण ओलंपिक के जरिए प्रदेश में सौहार्द बनेगा. सभी उम्र और सभी धर्मों के लोग एक साथ एक जगह खेलेंगे.
खेलों से बढ़ जाती है हैप्पी हार्मोन्स की अहमियत
खेल मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) ने एबीपी न्यूज को बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक गेम्स से ग्रामीणों को बड़ा फायदा होनेवाला है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक का लोगों में उत्साह है. देश की बड़ी जनसंख्या का मनोरंजन खेलों के जरिए होगा और खेलों से ही चार तरह के हैप्पी हार्मोन्स (Happy Hormones) बनते हैं. इसलिए खेलों की अहमियत बढ़ जाती है. कोरोना काल के बाद ग्रामीण क्षेत्र में लोगों का खेलों से मोहभंग हो गया है. बच्चे को घरों में मोबाइल पर गेम्स खेलने की आदत पड़ चुकी है.
सीएम गहलोत को कबड्डी के खेल में मिली मात
मोबाइल पर गेम्स की लत से आंखें खराब हो रही हैं. अब समय आ गया है कि एक बार फिर से मैदान में उतरा जाए. दुनिया राजस्थान को हिट और फिट देखेगी. सीएम गहलोत ने कबड्डी (Kabaddi) खेली. उनकी कबड्डी खेलने के अलग ही मायने होते हैं. गहलोत राजनीति के 'बड़े कबड्डी' खिलाड़ी हैं. कबड्डी खेलते समय सीएम गहलोत आउट हो गए. उन्होंने कहा कि एक संदेश है कि कोई उम्र या कोई धर्म नहीं बस खेल को आगे बढ़ाएं. राजस्थान जिला क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने बताया कि हर उम्र, हर वर्ग, महिला, पुरुष और बच्चे सभी के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीण ओलंपिक में 30 लाख से भी अधिक लोग भाग ले रहे हैं. ग्रामीण घरेलू महिलाएं भी कबड्डी के मैदान में उतर रही हैं. 70 साल के बुजुर्ग भी मैदान में बाजी मारने को बेताब हैं.