(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharatpur: भरतपुर में जंग का मैदान बना राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल, हंगामा देख वापस लौटे मंत्री विश्वेंद्र सिंह
भरतपुर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) जंग का मैदान बन गया. ओलंपिक खेल का समापन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह को हंगामा देखकर वापस लौटना पड़ा.
भरतपुर (Bharatpur) जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) जंग का मैदान बन गया. एक टीम के खिलाड़ियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा खड़ा कर दिया और नारेबाजी की. ओलंपिक खेल का समापन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने (Vishvendra Singh) हंगामा देखकर मौके से वापस निकलना मुनासिब समझा. जानकारी के अनुसार राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन आज लोहागढ़ स्टेडियम में होना था. दो दिन पहले कबड्डी (Kabaddi) का सेमीफाइनल गेम सेवर और कासौट गांव की टीमों के बीच हुआ था. मैच कुछ कारणों से रद्द करना पड़ा था लेकिन बाद में मैच होने पर कासौट गांव की टीम हार गई.
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर हंगामा, नारेबाजी
हार के बाद टीम ने कम समय का आरोप लगाया. आज प्रतियोगिता के समापन अवसर पर फाइनल मैच होना था. कासौट टीम ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामा के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. हंगामा शांत कराने के लिए पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा. खेल मैदान को पुलिस की छावनी के रूप में बदल दिया गया. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मौजूद कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह खिलाड़ियों की नारेबाजी और हंगामा देख वापस लौट गए.
खिलाड़ी मंत्री के पक्ष में जयकारे लगाकर गड़बड़ी की जांच की मांग कर रहे थे. फिलहाल मैच को शाम तक के लिए टाल दिया गया है. विरोध प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को अधिकारियों ने आश्वासन गड़बड़ी का सबूत पेश करने पर फिर से मैच कराने का आश्वासन दिया है. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी श्रीनिधि बीटी ने बताया कि आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का समापन होना था. खिलाड़ियों की एक टीम ने विरोध कर दिया. खिलाड़ियों को समझाइश दी जा रही है. समापन करने आए कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी नाराज होकर लौट गए हैं. कबड्डी की दो टीमों के बीच विवाद हुआ था.
जिला खेल अधिकारी और कोच पर गड़बड़ी का आरोप
विरोध प्रदर्शन और हंगामा कर रहे खिलाड़ियों ने जिला खेल अधिकारी और कोच पर गड़बड़ी का आरोप लगाया. खिलाड़ियों ने कहा कि जब दो टीमों के बीच मैच होता है तो एक पक्ष की हार और दूसरे पक्ष की जीत होती है. लेकिन प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं कोच और पीटीआई गड़बड़ी कर रहे हैं. खेल में पक्षपात किया जा रहा है. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया है कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के तहत कबड्डी का आज फाइनल मैच होना था. एक दिन पहले सेवर और डीग पंचायत समिति कासौट के बीच सेमीफाइनल का मैच हुआ था.
शाम तक कासौट की टीम को सबूत पेश करने का समय
सेमीफाइनल में सेवर की टीम विजेता बनी थी. कासौट टीम के कोच फैन सीट पर साइन कर चले गए. सभी कुछ शांति से हो गया लेकिन अब कोई गड़बड़ी की या समय कम का आरोप लगते हुए विरोध किया गया है. खेल की भावना को देखते हुए शाम तक कासौट की टीम को सबूत प्रस्तुत करने को कहा गया है. अगर कासौट की टीम सबूत पेश करने में असफल रहती है तो उसी हिसाब से आगे के खेल कराये जायेंगे. फिलहाल शाम 4 बजे तक कबड्डी के खेल को रोक दिया गया है.
Jodhpur News: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने के लिए जोधपुर पहुंचने शेन वॉटसन बोले- मैं घर वापस आ गया