एक्सप्लोरर
Rajasthan News: राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों की 23 जून से होगी शुरुआत, जानें पूरी डिटेल
Rajasthan: खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों के रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ कर दिया है. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश में खेलों को बढ़ावा मिल रहा है.
![Rajasthan News: राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों की 23 जून से होगी शुरुआत, जानें पूरी डिटेल Rajiv Gandhi Urban and Rural Olympic Games will start from June 23 in Rajasthan ann Rajasthan News: राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों की 23 जून से होगी शुरुआत, जानें पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/77ce3e766b0882275099a6c2f11bfa4f1682482948043210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अशोक चांदना
Source : संतोष कुमार पांडेय
Rajasthan News: राजस्थान में आने वाली 23 जून से राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ होगा. खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के रजिस्ट्रेशन के लिए वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए आज से ही सामूहिक तथा व्यक्तिगत श्रेणियों में पंजीकरण कराया जा सकेगा.
130 करोड़ किया बजट
खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि पिछले वर्ष ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए 40 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया था, जबकि इस वर्ष शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए 130 करोड़ का बजट रखा गया है. उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (23 जून) से खेलों का शुभारम्भ होगा जबकि अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) को इन खेलों का समापन होगा.
ओलंपिक को लेकर उत्साह
शहरी ओलंपिक खेलों में तीन स्तरों पर एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों में चार स्तरों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहरी ओलंपिक के लिए गत दिनों हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान लगभग 9.50 लाख लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया था. लोगों के उत्साह को देखते हुए शहरी ओलंपिक के लिए पंजीकरण प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी.
इस बार ज्यादा लोगों को जोड़ने की योजना
मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष हुए ग्रामीण ओलंपिक खेल युवाओं के साथ ही सभी आयु वर्ग में लोकप्रिय रहे. पिछले वर्ष ग्रामीण ओलंपिक खेलों में लगभग 30 लाख लोगों ने भागीदारी की थी, जबकि इस वर्ष यह संख्या दोगुनी तक होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार के सकारात्मक प्रयासों का ही परिणाम है कि खेलो इंडिया प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों ने 48 पदक जीते जो पिछले वर्षों के मुकाबले करीब 4 गुना हैं.
चांदना ने कहा कि राजस्थान इन खेलों में अपना प्रदर्शन लगातार सुधारते हुए देश में चौथे स्थान पर पहुंच गया है और आगामी समय में प्रदेश अव्वल होगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की नर्सरी है जिससे प्रदेश में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो रहा है.
ऐसे होंगे खेल
खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि इस वर्ष दोनों प्रतियोगिताओं में 7-7 प्रकार के खेल आयोजित होंगे. राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मी. 200 मी. एवं 400 मी.) (बालक एवं बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) खेलों की स्पर्द्धाएं होंगी.
यहां करें रजिस्ट्रेशन
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), रस्साकस्सी (बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं शूटिंग वॉलीबॉल (बालक वर्ग) खेलों की स्पर्द्धाएं होंगी. उन्होंने बताया कि https://rajolympic.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion