Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के मेवाड़ वागड़ में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में चुनाव संपन्न हुए. इसको अब एक महीना होने वाला है, लेकिन तब घटित हुई घटनाओं का आक्रोश अभी तक थम नहीं रहा. उसी दौरान हुई एक घटना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के डूंगरपुर चौरासी विधायक और बांसवाड़ा लोकसभा सीट के प्रत्याशी राजकुमार रोत आज जिले के एक पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं. उनके साथ अन्य लोग और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर विरोध जताया और आरोप भी लगाए.


दरअसल, राजकुमार रोत डूंगरपुर जिले की कुआ थाना पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ थाने के बाहर बैठ गए. मतदान से ठीक एक दिन पहले 25 अप्रैल को एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने पर विरोध जताया. 


यह है मामला
विधायक राजकुमार रोत ने बताया की लोकसभा चुनाव की मतदान के एक दिन पहले 25 अप्रैल को हुकुमचंद नामक व्यक्ति के साथ पूर्व प्रधान महेंद्र बरजोड़ और उसके सरपंच पुत्र अरुण ने मारपीट की थी और  कार को नुकसान पहुंचाया था. किसी तरह हुकुमचंद वहां से जान बचाकर भाग गया. 


वहीं, पीछे से कुआ पुलिस थाने के कांस्टेबल की मौजूदगी में कार में अवैध शराब भर दी और बाद में शराब तस्करी का झूठा केस दर्ज करवा दिया. वही पूर्व प्रधान और उसके पुत्र द्वारा उनके पक्ष में मतदान नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इस संबंध में पीड़ित की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई थी. वही एसपी को भी परिवाद दिया था, लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.


विधायक राजकुमार ने आगे बताया कि आज भी पीड़ित को डराया धमकाया जा रहा है. वह अपने घर में भी नहीं रह पा रहा है. जब तक पुलिसकर्मियों और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें: 'मुझे खाना नहीं दिया जाता, महल से निकाल दिया गया', राजस्थान के पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी-बेटे पर लगाए आरोप