Rajasthan News: राजनाथ सिंह और मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की हुई बातचीत, सियासी चर्चाएं शुरू
Udaipur: राजनाथ सिंह उदयपुर के विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय पहुंचे और यहां कैम्पस में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया. उस वक्त उनके साथ डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी थे.
![Rajasthan News: राजनाथ सिंह और मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की हुई बातचीत, सियासी चर्चाएं शुरू Rajnath Singh And Lakshyaraj Singh Mewar Tallk In Udaipur Janardan Rai Nagar Vidyapeeth Deemed University ANN Rajasthan News: राजनाथ सिंह और मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की हुई बातचीत, सियासी चर्चाएं शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/ea025d9ba5796fb6a8daed022c1b35191681633749892658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh ) शनिवार को उदयपुर (Udaipur) आए थे. वह जनार्दन राय नागर विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय (Janardan Rai Nagar Vidyapeeth Deemed University) के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए और स्टूडेंट्स को उपाधियां प्रदान की. यह कार्यक्रम नॉन पॉटिकल था. इसलिए राजनाथ सिंह यहां किसी नेता या कार्यकर्ताओं से नहीं मिले, लेकिन एक बैठक ने सभी का ध्यान खींच लिया.
यह बैठक राजनाथ सिंह और मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (Lakshyaraj Singh Mewar) के बीच हुई. बड़ी बात यह है कि यह बैठक बंद कमरे में हुई. इसके बाद राजनाथ सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए और स्टूडेंट्स को उपाधियां दी और उनको संबोधित किया.
महाराणा प्रताप की मूर्ति का किया अनावरण
राजनाथ सिंह उदयपुर के विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय पहुंचे और यहां कैम्पस में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया. उनके साथ फीता काटते समय डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी थे. इस अनावरण के बाद लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और राजनाथ सिंह की बंद कमरे में बातचीत हुई. बातचीत आधे घंटे तक चली. फिर राजनाथ सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए. इस बैठक के बाद सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं. सभी के जहन में एक ही सवाल था कि आखिर दोनों ने किस मुद्दे पर बात की. यही नहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने डिपार्टमेंट ऑफ ट्रैवल टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट का उद्घाटन भी किया.
निकाले जा रहे सियायी मायने
मेवाड़ में बीजेपी के दिग्गज और पूर्व विधायक गुलाब चंद कटारिया हाल ही में असम के राज्यपाल बने. इसके बाद उनकी जगह कौन लेगा यह सवाल खड़ा हो गया क्योंकि राजस्थान में इसी साल चुनाव भी है. ऐसे में बीजेपी ने मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष बना दिया. इसके बाद भी सवाल रहा कि उदयपुर विधानसभा सीट पर कौन लड़ेगा. इसमें पार्टी के ही कई नेताओं के साथ- साथ एक और नाम भी चर्चाओं में है. वो नाम है लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का.
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का राजनीति से कभी जुड़ाव नहीं रहा. लेकिन राजनाथ सिंह से बन्द कमरे में हुई उनकी बातचीत ने कई सियासी तार छेड़ दिए हैं. इस बातचीत के कई सियासी मायने भी निकालें जा रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)