Rajnath Singh in Udaipur: उदयपुर के जनार्दन राय नागर डीम्ड विश्वविद्यालय का आज दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने अर्थव्यवस्था और उद्यमिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान आने पर राणा की शक्ति, मीरा की भक्ति, पन्नाधाय की युक्ति, भामाशाह की संपत्ति स्वाभाविक रूप से सामने आ जाती है.


राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैंने भी विश्वविद्यालय का जीवन जिया है. इसलिए डिग्री मिलने का अनुभव समझ सकता हूं.' उन्होंने मेडल पानेवाले छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रसिद्ध लेखक थॉमस फ्रीडमैन के लेख का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी अखबार में इंफोसिस और अलकायदा के तुलनात्मक लेख से हंगामा मच गया.


दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


थॉमस फ्रीडमैन ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि इंफोसिस में पढ़े लिखे, मिशन के लिए प्रतिबद्ध युवक होते हैं और अलकायदा में भी पढ़े लिखे, मिशन के लिए प्रतिबद्ध होते हैं. लेकिन एक की भूमिका समाज के लिए कल्याणकारी है और दूसरे की भूमिका समाज के लिए विनाशकारी है. मनुष्य के लिए जीवन में संस्कार बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.


संस्कार नहीं होने पर समाज के लिए भूमिका विनाशकारी होगी. मनुष्य को भौतिक विकास के साथ अध्यात्म की भी जरूरत है. अध्यात्म सिर्फ मंदिर, मस्जिद में ही प्रार्थना करना नहीं, मन को बड़ा करना भी कहा गया है. अटल बिहारी वाजपेयी कहते थे 'छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता.' 


डिग्री पानेवाले छात्रों को दी शुभकामनाएं


उन्होंने दावा किया कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था हो गया है. वर्ष 2014 से पहले दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत का आकार 10वें और 11वें नंबर पर था. मैं कहता हूं कि अब दुनिया के लोग भारत में अपने सपने देख रहे हैं. पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता नहीं था, बोलता भी तो कोई ध्यान नहीं देते थे, अब भारत बोलता है तो सभी कान खोलकर सुनते हैं.


सोचते हैं आखिर भारत बोल क्या रहा है. इसके अलावा अपने संबोधन में उपाधियां पाने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी और उद्यमिता पर जोर देते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे मे जिक्र किया.


Rajasthan Election: चुनाव से पहले अल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए AIMIM चीफ ओवैसी ने चला दांव, आरक्षण की वकालत कर मचाई सनसनी