Rajasthan News: राजसमंद में 70 फीट गहरे कुएं में गिरा 13 साल का बच्चा, 72 घंटे से नहीं मिली बॉडी, ऑपरेशन जारी
Rajasthan News: बच्चा अपने दोस्त के साथ बकरियां चराने गया था, लेकिन कुएं में गिर गया. दोस्त ने यह बात घर आकर बताई और फिर पुलिस को सूचना दी गई. शुक्रवार दोपहर से बच्चे की बॉडी ढूंढी जा रही है.
Rajsamand Child Falls in Well: राजस्थान के राजसमंद में एक बड़ा हादसा हुआ. यहां 13 साल का एक बच्चा 70 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. हादसे को 72 घंटे से ऊपर हो गए हैं, लेकिन बच्चे को निकाला नहीं जा सका है. उसकी तलाश के लिए ऑपरेशन लगातार जारी है.
बीती रविवार शाम पुलिस ने जानकारी दी थी कि बच्चे को गिरे 50 घंटे से ज्यादा हो गए हैं. एसडीआरएफ की एक टीम पंप के जरिए पानी को कुएं से बाहर कर रही है, ताकि बच्चे को खोजने में मदद मिले. घटनास्थल पर क्रेन और बड़ी-बड़ी मशीनें आई हुई हैं. एक ओर पानी के फ्लो को कम किया जा रहा है, तो दूसरी ओर गहराई में बच्चे की खोज चल रही है. हालांकि, 72 घंटे बाद भी उसे ढूंढना मुश्किल हो रहा है.
#WATCH | Rajasthan: Rescue operation underway after a 13-year-old boy fell into a well on May 31, in Rajsamand's Chhapli village. pic.twitter.com/Vn0OjLczJT
— ANI (@ANI) June 3, 2024
कुएं में पानी का फ्लो ज्यादा, बॉडी मिलने में मुश्किल
मामला राजसमंद के पलरा गांव का है, जहां 13 साल के बच्चे ललित सिंह बकरियां चराने के लिए कानावस छपली गांव के पास आया था. अचानक वह कुएं में गिर गया. उसके साथ आए एक दोस्त ने इस जाकर अपने मामा को यह बात बताई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. एसएचओ का कहना है कि बच्चे की मौत हो चुकी है. एसडीआरएफ की टीम उसकी बॉडी निकालने का प्रयास कर रही है, लेकिन कुएं में पानी का फ्लो बहुत ज्यादा है, जिस वजह से बच्चे को ढूंढने में परेशानी आ रही है.
राजसमंद से आई टीम
शुक्रवार की दोपहर से चल रहे इस ऑपरेशन में अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है. पुलिस ने राजसमंद से 6 सदस्यीय टीम को मौके पर बुलाया था. ऑपरेशन अभी भी जारी है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, चूरू और पूर्वी क्षेत्र में 11 मिमी बारिश से मिली बड़ी राहत