उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में बड़ी लूट की वारदात हुई है. यहां काकरोली कस्बे में पालीवाल मार्केट स्थित सराफा व्यापारी की दुकान से दो करोड़ रुपए से ज्यादा की लूट बताई जा रही है. तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर दुकान से 3 किलो सोना, 2 किलो चांदी और 18 लाख रुपए नगद के गए. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बदमाश दुकान पर बैठे व्यापारी और रिश्तेदार को बादुक से डराया और फिर दुकान लूटी. बदमाश दुकान से 4 ठेले में भरकर सोने चांदी के आभूषण के गए. घटना के बाद व्यापारियों में रोष फैल गया. उन्होंने दुकानें बंद रखी और कार्यवाही की मांग की है. 


ऐसे हुई वारदात

व्यापारी आर्यन सोनी ने बताया कि सुबह दुकान पर आया और रिश्तेदार मदनलाल को चाय लेने के लिए भेजा. एक बाइक पर दो युवक आए और 16 नंबर की अंगूठी मांगी. फिर एक और युवक आया और उसने भी 16 नंबर की अंगूठी मांगी. शक हुआ तो कहा सहयोगी आ रहा है वह दिखाएगा.

फिर कॉल कर मदन को बुलाया तो वह चाय लिए बिना आ गया. जैसे ही मदन ने अंगूठी की ट्रे निकाली तो एक बदमाश ने दोनों हाथ और बाकी दो ने एक एक बंदूक निकाल ली. मैं मिर्च स्प्रे निकालने वाला था कि काउंटर से कूदकर मेरे पास एक बदमाश आया और धमकाने लगा. हम दोनों को कौने में बैठाया और मोबाइल के लिया. फिर तिजोरी से 3 किलो सोना और 2 किलो चांदी के जेवर सहित 18 लाख रुपए निकाले और हमें तिजोरी में बंद कर दिया. फिर वह भाग गए.

 

व्यापारियों ने बाजार बंद रखा

 

घटना के बाद व्यापारियों का गुस्सा फूटा. सभी ने आधे दिन तक दुकानें बंद रखी और जमकर विरोध किया. साथ ही चौराहे पर एकत्रित होकर प्रदर्शन भी किया. आर्यन सोनी ने बताया कि वह बात के रहे थे जिससे बिहारी बोली लग रही थी. इस पर पुलिस ने एक टीम बिहार भी भेजी है. वहीं मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश भी टीम भेजी है. साथ ही सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं जिसमें बदमाश कई जगह नजर आए.