Rajasthan Road Accident News: राजस्थान के राजसमंद में आज शनिवार (7 दिसंबर) को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में भगत तलाई के पास ट्रक के खाई में गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में ड्राइवर सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. चारभुजा थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह के अनुसार, ट्रक एफसीआई के गेंहू के कट्टे से भरा हुआ था.


उन्होंने बताया कि ट्रक चारभुजा से केलवाड़ा की ओर जा रहा था. इसी दौरान भगत तलाई के पास ट्रक बेकाबू होकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे ट्रक में बैठे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रक चालक सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. हादसे में ट्रक में रखे गेंहू के कट्टे पूरी तरह से बिखर गए हैं, जबकि ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. 


पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
हादसे के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारीक भी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को केलवाड़ा के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जबकि मृतकों को शव को चारभुजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है.


हादसे में सलूम्बर जिले के लालपुरा (लसाड़िया) निवासी लालु (40) पुत्र लखमा मीणा, हिरा (23) पुत्र नारायण मीणा और सलूम्बर जिले के ही घाटा (लसाडिया) निवासी प्रकाश (26) पुत्र कालू मीणा की मौत हो गई. इसके अलावा सलूम्बर जिले के लालपुरा (लसाड़िया) खेमराज (28) पुत्र देवा मीणा, कालू (60) पुत्र पेमा मीणा और उंकार, भटेवर, कुराबड़ जिला उदयपुर निवासी प्रकाश (32) पुत्र देवीलाल मीणा गंभीर घायल हो गए.


वहीं डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. यह हादसा सीमलवाड़ा रोड के पास स्थित गांधीनगर कॉलोनी इलाके में हुआ. यहां एक कार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई.



ये भी पढ़ें: सिरोही सेशन कोर्ट का फैसला, रेप मामले में दोषी को 10 साल की सजा, 50 हजार रुपये जुर्माना