Rajsamand: श्मशान घाट या मुक्तिधाम का नाम सुनते ही किसी के मन में अपनों का दुख दर्द आता है तो किसी में भय भी रहता है. खासकर बच्चे यहां आने में डरते हैं. हम ऐसे श्मशान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कस्बेवासियों का करीब एक चौथाई दिन निकलता है. यहां युवा ही नहीं बच्चे और बुजुर्ग तक इवनिंग-मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं. यहां तक की यहां योगा भी होती है. यह है राजसमंद जिले के राजनगर कस्बे में. यहां की एक खास बात यह भी है कि दाह संस्कार के लिए ईंधन निशुल्क मिलता है. स्वेच्छा से जो कोई भी कुछ भी राशि दे उसे रसीद दी जाती है


हरे भरे पार्क में मधुर आवाज से मिलती है शांति


यहां हरा भरा पार्क, सुंदर लाइट साउंड की मधुर आवाज, पीने के पानी का वाटर कूलर, बैठने के लिए पेड़ों के नीचे महादेव का मंदिर भी बनाया जाएगा. यहां पर सुबह 5 बजे से लोगों की आवाजाही लगी रहती है. यहां बड़ों के साथ उनके बच्चे भी मॉर्निंग वॉक करने के लिए और पार्क घूमने के लिए आते हैं. उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यहां पर नगर परिषद द्वारा ओपन जिम व्यवस्था भी होगी. यह व्यवस्था नंदन वन मोक्षधाम विकास समिति की तरफ से की गई है.


Rajasthan: भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दी राहतभरी खबर, अगले 4-5 दिन लू के थपेड़ों से मिलेगी राहत


जन्मदिन और शादी की सालगिरह मनाने पहुंचते हैं लोग


संरक्षक सुरेशचंद्र कावडिया ने बताया कि मुक्तिधाम की व्यवस्था प्रहलाद वैणाव की देखरेख में चलती है. यहां दान पेटी नहीं है. सन 2014 से 2022 तक व्यवस्थापक सहित समिति के सदस्य चंदा मांग कर कार्य कराते हैं. सात वर्ष में करीब 25 लाख रुपए चंदा इकट्ठा करके मुक्तिधाम के विकास में लगाया जा चुका है. यहां पर दो कार्यकर्ता हमेशा तैनात रहते हैं. जिनको मजदूरी की कोई चाह नहीं है. इस जगह शहर के लोग जन्मदिन और शादी की सालगिरह आदि उत्सवों को मनाने पहुंचते हैं.


ये भी पढ़ें-


Bharatpur: बीमारी से ज्यादा बिजली से बेहाल, अस्पतालों में गर्मी से तड़प रहे मरीज हाथ के पंखे से कर रहे हवा