पेट्रोल से भरे टैंकर पर पलटी कार, बीच सड़क मच गई चीख-पुकार, भीषण हादसे में उजड़ गया परिवार
Rajsamand Accident: राजसमंद में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. मौके पर कलेक्टर डॉ भंवर लाल, एसपी मनीष त्रिपाठी प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचे. 3 थानों का जाब्ता भी बुलाया गया.
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के राजसमंज जिले में आज (गुरुवार) को दर्दनाक हादसा हो गया. उदयपुर से ब्यावर के रास्ते में क्रेटा कार पर टैंकर पलट गया. हादसे में चार लोगों की जान चली गयी. मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे. घटना राष्ट्रीय राज मार्ग सख्ंया 8 पर मानसिंह का गुढ़ा गांव की है. हादसा इतना भीषण था कि कार टैंकर के नीचे आने से बुरी तरह पिचक गयी और कार में सवार यात्रियों के शव भी बुरी तरह फंस गये. दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. राहगीरों ने भीषण सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी.
मौके पर कलेक्टर डॉ भंवर लाल, एसपी मनीष त्रिपाठी प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचे. 3 थानों का जाब्ता और रेस्कयू टीम को बुलाया गया. हाईवे के दोनों ओर से आवाजाही बंद कराई गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया. बताया जाता है कि पेट्रोल का टैंकर कार को ओवरटेक करते हुए आगे जा रहा था. इस दौरान ट्रेलर से जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर के बाद टैंकर पास में गुजर रही क्रेटा कार पर पलट गया. हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी.
क्रेटा कार पर पलटा टैंकर, मौके पर चार की मौत
सड़क पर विभत्स नजारा देखकर यात्रियों की चीखें निकल गयी. मौके पर पहुंचे कलेक्टर डॉ भंवर लाल, एसपी मनीष त्रिपाठी सहित 3 पुलिस कर्मियों ने दोनों ओर से आवाजाही बंद कराई. रास्ता हादसे की आशंका को देखते हुए बंद कराया गया. टैंकर से ज्वलनशील पदार्थ बाहर आ रहा था. क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन बुलाया गया. क्रेन की मदद से टैंकर को हटाकर शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है. कार सवार उदयपुर से ब्यावर के लिए निकले थे.
अपराध पर लगाम लगाने की तैयारी? जोधपुर पुलिस चला रही 269 हिस्ट्रीशीटरों की तलाशी अभियान