Rajasthan News: उदयपुर (Udaipur) में फर्जी कॉल सेंटर चला विदेशियों से ऑनलाइन ठगी करने के मामले में सीबीआई (CBI) ने बड़ा खुलासा किया है. इसमें देशभर में 105 जगह कार्रवाई हुई. इंटरपोल और एफबीआई की रिपोर्ट पर सीबीआई ने मंगलवार रात में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई में छापेमारी राजस्थान समेत पंजाब, गुजरात, कर्नाटक और असम में छापेमारी की. यहां से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले उजागर हुए. वहीं राजस्थान में जोधपुर व जयपुर सीबीआई की टीम ने माउंट आबू एयर राजसमंद में कार्रवाई की. राजसमंद के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के डी सेक्शन में मकान नं. 21-22 से करीब डेढ़ करोड़ रुपए केस और डेढ़ किलो सोना बरामद किया गया.
 
पिता पुत्र डिटेन पहले भी कर चुके ठगी
सीबीआई मुख्यालय के अनुसार राजस्थान के राजसमंद में साइबर फ्रॉड करने वाला कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है. विदेशियों ने अपने साथ ठगी होने पर ऑनलाइन मुकदमा दर्ज करवाया था. इस पर केंद्र ने सीबीआई मुख्यालय दिल्ली में प्रकरण दर्ज कर देशभर के दस स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. इसमें राजसमंद व माउंट आबू भी शामिल है. राजसमंद में कांकरोली थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के गमेर सिंह देवड़ा के निवास पर करीब एक से डेढ़ करोड़ की नकदी व डेढ़ किलो सोना बरामद किया. गमेर सिंह सहित उसके दोनों पुत्रों को डिटेन करके पूछताछ की जा रही है. इनके खिलाफ पूर्व में भी अमेरिका के लोगों से ऑनलाइन ठगी करने पर कांकरोली पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए कॉल सेंटर पकड़ा था. इसका कांकरोली थाने में मुकदमा दर्ज है. 


आरोपियों की अघोषित संपति भी सामने आई
सीबीआई की कार्रवाई में विदेशियों से ठगी के मामले में आरोपी गमेर सिंह देवड़ा के पास से अघोषित सम्पति उजागर हुई. इसके साथ ही अचल सम्पति में गमेर सिंह के अमलोई में एक बड़ा फॉर्म हाउस बना होने की भी जानकारी मिली है. वहीं यह कॉल सेंटर संचालित हो रहा था. सीबीआई टीम देर शाम तक उसके घर पर तलाशी कर कागजात खंगालती रही.



इसे भी पढ़ें:-


Success Story: MNC की अच्छी-खासी जॉब छोड़ शुरू की ऑर्गेनिक फार्मिंग, Himalayan सेब-कीवी से कमाये 40 लाख रुपये


Success Story: PVC पाइप में सब्जियां उगाती है ये मोहतर्मा, Innovative टेरिस गार्डनिंग के लिये मिले कई अवॉर्ड