Udaipur Murder Case: भीड़ कंट्रोल करने के दौरान राजसमंद में कांस्टेबल पर तलवार से हमला, हालत गंभीर
Rajsamand Police: घायल अवस्था में कांस्टेबल को फौरन अजमेर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल संदीप की हालत गंभीर बनी हुई है.
Rajasthan News: उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या मामला बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच राजसमंद जिले में बड़ी घटना हो गई है. यहां उत्पाती भीड़ ने तलवार से एक कांस्टेबल पर हमला कर दिया. हमले में कांस्टेबल को गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. कांस्टेबल को अजमेर रेफर किया गया है. साथ ही उदयपुर के साथ राजसमन्द में भी तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. हालांकि पुलिस लगातार कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द मामला शांत हो जाए.
यह हुई घटना
राजसमन्द के भीम थाना पुलिस ने मंगलवार को कन्हैया लाल की हत्या करके भाग रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद गिरफ्तारी का वीडियो भी जारी हुआ था. गिरफ्तारी के बाद से भीड़ जमा हो गई थी और प्रदर्शन शुरू हो गया. वहीं बुधवार सुबह से ही भीड़ जमा शुरू हो गई थी और जुलूस निकाले जाने लगे. दोपहर करीब दो बजे भीम क्षेत्र में भीड़ उग्र हो रही थी जिसे पुलिस लगातार कंट्रोल करने में लगी हुई थी. वहीं भीम थाने के कांस्टेबल संदीप मौजूद थे, जो लगातार मामला शांत करवाने में लगे थे. इसी दौरान उत्पाती भीड़ में से एक शख्स ने तलवार से कांस्टेबल संदीप के गर्दन पर वार कर दिया. घायल अवस्था में कांस्टेबल को फौरन अजमेर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल संदीप की हालत गंभीर बनी हुई है.
अंतिम संस्कार के बाद स्थिति अभी भी तनावपूर्ण
कन्हैया लाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, वहीं अंतिम संस्कार में भारी भीड़ जमा हुई थी. संस्कार के बाद जो भीड़ आई थी वो कुछ चली गई और भारी संख्या में चौराहों पर युवक जमा हैं. पुलिस भीड़ को हटाने में लगी हुई है. इधर उदयपुर में एक बड़ी समस्या बाहर से किराए पर रह रहे स्टूडेंट पर भी आई है, जिनको दुकानें बंद होने के कारण भोजन नहीं मिल पा रहा है.