Rajasthan Politics: 'राजस्थान में रेप और उत्पीड़न के केस 46 फीसद बढ़े', सरकार पर बीजेपी सांसद दिया कुमारी का आरोप
Diya Kumari News: बीजपी सांसद दिया कुमारी ने राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कहीं भी महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इस साल विधानसभा का चुनाव होने हैं, इस ध्यान में रखकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है. पार्टियों एक-दूसरे को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी सांसद ने सोमवार को गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
राजसमंद से बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में महिलाओं से बलात्कार और उत्पीड़न के मामलों में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
इन जिलों में महिलाओं के खिलाफ अपराध
दिया कुमारी ने आरोप लगाया कि राज्य में कहीं भी महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. महिलाएं एंबुलेंस, सड़क, घर, अस्पताल और थाने में भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर, डूंगरपुर, बाड़मेर, उदयपुर, अलवर समेत प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध हुए हैं.
सांसद दिया कुमारी ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा 'राजस्थान में कांग्रेस सरकार के पिछले साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में महिलाओं से बलात्कार और उत्पीड़न के मामलों में राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. महिलाएं और लड़कियां राज्य में कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.'
उन्होंने कहा कि 5 जुलाई को महिला मोर्चा के तहत बड़ी संख्या में महिलाएं प्रदेश बीजेपी कार्यालय में एकत्र होकर बैठक करेंगी और विरोध दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करेंगी. बीजेपी प्रदेश महासचिव दीया कुमारी ने राज्य में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर वृत्तचित्र दिखाया और एक पोस्टर जारी किया.
इसे भी पढ़े: Watch: भरतपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव, महिलाओं ने भी भांजी लाठियां, वीडियो वायरल