Rajsamand Crime News: राजसमंद (Rajsamand) जिले में चित्तौड़गढ़ गंगरार के पूर्व प्रधान (Ex- Pradhan) के साथ महिलाओं द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. यहां पहले पूर्व प्रधान की कार रोकी फिर उनके साथ मारपीट कर बंधक (Hostage) बनाया गया. पूर्व प्रधान ने कुंवारिया पुलिस थाने में बंधक बनाने और मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले का एक वीडियो भी वायरल (Viral Video) हुआ है जिसमें महिलाएं मारपीट करती नजर आ रही हैं.
मारपीट की घटना राजसमंद जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र में राजसमंद-भीलवाड़ा फोरलेन स्थित लापस्या चौराहा पर हुई. यहां चित्तौड़गढ़ गंगरार के पूर्व प्रधान देवीलाल जाट सहित उनके साथ कार में मौजूद 3-4 लोगों के साथ मारपीट हुई है. देवीलाल ने कहा, 'मैं अपने साथियों के साथ राजसमंद जिले के कुंवारिया के जुनदा गांव जा रहे थे. क्योंकि पड़ोसी गांव के युवक ने जुनदा की एक युवती से नाता विवाह किया था. उसी की सामाजिक चर्चा के लिए जा रहा था. इतने में मुझपर और मेरे साथियों के साथ मारपीट हुई है.'
ट्रैक्टर आगे लगाकर रोक दी कार और फिर की गई मारपीट
कुंवारिया थानाधिकारी लालूराम जाट ने बताया कि परिवादी देवीलाल जाट ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि वह गंगरार से रवाना होकर राजसमंदजा रहे थे. लापस्या चौराहे के पास अचानक ट्रैक्टर आगे लगा दी गई और उनकी कार रुकवा दी गई. फिर 40-50 महिलाओं समेत ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. महिलाओं ने इसके बाद उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. साथियों ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई. फिर एक गाड़ी में बैठाया और दूसरी जगह ले गए. गाड़ी में बिठाने के बाद धमकाया कि 'युवती को तुम्हारे गांव का लड़का ले गया है उसे बुलाओ.' फिर कहने लगे कि 'इसके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराओ.' हालांकि इसके बाद लापस्या चौराहे पर ही वापस लाकर छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- Rajasthan IPS Transfer: चुनाव से पहले राजस्थान के 15 जिलों में नियुक्त किए गए OSD, 5 IPS अफसरों का तबादला