Hanuman Ji Huge Statue: सभी जानते हैं कि विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा (Largest Shiva Statue) हाल ही में बनकर तैयार हुई है. यह उदयपुर (Udaipur) संभाग के राजसमन्द (Rajsamand) जिले के श्रीनाथ नगरी नाथद्वारा में बनी है. अब नाथद्वारा में ही एक और ऐतिहासिक पल आया है. यहां अब एक और विशाल प्रतिमा बनाई जा रही है. इसका शिलान्यास भी हो गया है. विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा 20 किलोमीटर दूर से दिखाई देती है. लेकिन, अब बनने वाली हनुमान जी की प्रतिमा 25 किलोमीटर दूर से दिखाई दे जाएगी. इस प्रतिमा को मुम्बई के एक व्यापारी द्वारा बनवाया जा रहा है. आइये जानते हैं इस प्रतिमा की क्या खासियत होगी. 


गिरिराज पर्वत के शिखर पर होगा निर्माण 
जिस प्रतिमा की हम बात कर रहे हैं, वह हनुमान जी की बन रही है. नाथद्वारा मंदिर ट्रस्ट से बताया गया कि पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के तिलकायत विशाल बाबा ने पवन पुत्र राम भक्त हनुमान जी की अलौकिक श्रीनाथजी के दर्शन करती हुई हाथ जोड़ती हुई प्रतिमा के लिए भूमि पूजन किया है. प्रतिमा को नाथद्वारा के गिरिराज पर्वत (बड़ा मगरा) के शिखर पर स्थापित किया जाएगा. इसका शिखर 300 मीटर है. यह मूर्ति 300 मीटर ऊंचाई पर बनेगी और प्रतिमा की ऊंचाई 108 मीटर रहेगी. यह 25 किलोमीटर की दूरी से भी दिखाई दे जाएगी. 


इतनी आएगी लागत
यह प्रतिमा तिलकायत श्री की आज्ञा और विशाल बाबा की प्रेरणा से मुंबई के वैष्णव गिरीश भाई शाह द्वारा बनवाई जा रही है. इसकी लागत करीब एक करोड़ रुपए आएगी. यह प्रतिमा 15 फीट आधार पर 108 फीट ऊंचाई लिए दक्षिणमुख हाथ जोड़े प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करती हुई होगी. इसके मूर्तिकार नरेश कुमावत हैं, जिन्होंने विश्व की सबसे ऊंची नाथद्वारा स्थित विश्वास स्वरूपम शिव प्रतिमा का निर्माण किया था. प्रतिमा का स्ट्रक्चर स्टील का होगा जिसमें मजबूती के लिए बीच में स्लैब डाले जाएंगे. बाहरी आवरण फाइबर का होगा. यह नौ माह में बनकर तैयार हो जाएगी.


यह भी पढ़ें : Hanuman Jayanti 2023: भगवान मंशापूर्ण हनुमान को पहनाई गई 1111 मीटर लंबी मेवाड़ी पगड़ी, निकली गई विशाल शोभायात्रा