Rajsamand News: राजसमंद जिले में सोमवार देर रात दो बहनों और भाई की शादी की बिंदोली मातम में बदल गई. घटना कुंवारिया थाना क्षेत्र के करतवास गांव की है. कारण था भाई का बिंदोली में नाचने के दौरान अचानक गिरना. घायल की मौत हॉस्पिटल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मौत से शादी मातम में बदली और अफरा तफरी मच गई. घटना की तस्वीर मौके पर मौजूद युवक के वीडियो में हो गई. 


बताया जाता है कि मृतक 27 वर्षीय नारायण लाल का पुत्र जीतमल गुर्जर है. अपने छोटे भाई शंभू गुर्जर और 2 बहनों गणेशि और श्यामू की शादी के मौके पर रात को बिंदोली निकल रही थी. मृतक बड़ा भाई शादी समारोह में मेवाड़ी पोशाक धोती, कुर्ता, मोजे, बूट से सज धज कर तैयार हुआ. अपने दोस्तों के साथ बिंदोली में जमकर नृत्य कर रहा था. बिंदोली घर से डीजे के धार्मिक भजनों पर रवाना हुई. करतवास गांव के संपूर्ण गली मोहल्ले से होती हुई फिर रात्रि साढ़े 12 बजे घर की ओर रवाना हुई. बिंदोली घर से महज 300 मीटर दूरी पर थी. डीजे पर थिरकते नारायण नीचे गश खाकर अचानक गिर पड़ा और मौके पर दम तोड़ दिया.


आनन-फानन रिश्तेदारों ने नारायण को जिला मुख्यालय आरके चिकित्सालय पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि कि मृतक की 4 साल की बेटी और 7 माह  का बेटा है. मौत की खबर से पत्नी प्रेमी और माता भंवरी देवी रो रोकर बेसुध हो गईं. लोगों ने बताया कि मृतक 10 साल से गुजरात की एक फैक्ट्री में काम करता था. परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब है. छोटे भाई शंभू का विवाह 7 दिसंबर को होने जा रहा है जबकि दोनों बहनों की शादी 11 दिसंबर को होगी. लोगों के मुताबिक मृतक नारायण गुर्जर व्यवहार कुशल युवक था. मौतन की खबर सुनकर आसपास के गांव में शोक की लहर छा गई. 


करीब 500 करोड़ का Drugs बरामद, क्या है चीन और म्यांमार का कनेक्शन?


Farmers Protest: सरकार के प्रस्ताव पर क्या होगा रुख, राकेश टिकैत ने दिया जवाब, कल तय होगा आंदोलन का भविष्य