Rajsamand Crime News: उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले के देवगढ़ कस्बे में रविवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां 15-20 लोगों ने पेट्रोल बम फेंककर पुजारी दंपति को जिंदा जला दिया. पुजारी दंपति हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुजारी के पुत्र ने क्षेत्रीय विधायक और सरपंच पर इस घटना को करने का आरोप लगाया. देवगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच के साथ आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी.
यह हुई घटना
पुजारी के पुत्र मुकेश कुमार प्रजापत ने बताया कि देवगढ़ में उनका दुकान है जिसे रात को बंद किया था. उन्होंने बताया कि दुकान के पीछे ही हम खाना बनाते हैं और वहीं खाते हैं. उनके पिता नवरत्न लाल और मां जमना देवी खाना खा रहे थे. अचानक दुकान का शटर उठाकर कुछ लोग अंदर घुसे और उनके के पिता को पकड़कर बाहर लेकर गए और रस्सी से बांध दिया.
उन्होंने बताया कि वहां करीब 15-20 लोग थे जिनके हाथ में धारदार हथियार और बोतल में पेट्रोल था. उन्होंने मां और पिता पर पेट्रोल फेंक दिया. पुजारी के बेटे ने बताया कि पिता जलती हुई हालात में बाहर आये, बेटे ने बचाने के लिए चिल्लाया लेकिन कोई नहीं आया. फिर बेटे ने रस्सी तोड़ी और पानी पिता के ऊपर डाला. मां के भी हाथ और पैर जल चुके थे. फिर कुछ लोग मदद को आए और उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया.
पुजारी के बेटे लगाए ये आरोप
मुकेश कुमार प्रजापत ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे सरपंच हरदेव भाट और विधायक सुर्दशन सिंह हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर में हम पीढ़ियों से पूजा करते आ रहे हैं. सरपंच और विधायक मीटिंग कर पिता की जगह अन्य पुजारी को रख लिया जिससे पिता पिछले एक माह से मंदिर नहीं जा रहे हैं. इसके बाद भी उन्होंने ऐसी घटना को अंजाम दिया. आगे आरोप लगाया कि सरपंच और विधायक मंदिर की जमीन पर दुकानें बनाना चाहते हैं.
पिता ने इसका विरोध किया था इसी कारण ऐसा किया गया. मुकेश ने आगे बताया कि डॉक्टर कह रहे हैं पिता की हालत गंभीर है. थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित मंदिर की जमीन का विवाद है. उन्होंने बताया कि मुकेश की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और जांच चल रही है.
Rajasthan: ऐसा विभाग, जहां 3 महीने से अधिक नहीं टिक पाता कोई अधिकारी, जानें वजह