राजसमंद में पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों की बस पलटी, 3 बच्चियों की मौत
Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद में एक स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन बच्चियों की मृत्यु हो गई और 16 घायल हो गए. हादसा पिकनिक के दौरान नाल में बस के पलटने से हुआ.
Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले के आमेठ इलाके के चारभुजा में बड़ा हादसा हो गया. खबर है कि यहां देसूरी नाल में एक भीषण सड़क हादसे में तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई है.
पुलिस के अनुसार बस में कुल 67 बच्चे सवार थे. बस आज सुबह राछेटी गांव के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल से पिकनिक के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान देसूरी की नाल में पंजाब मोड के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिसमें तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. 16 घायल व प्रधानाध्यापक सहित कुल 17 घायलों को आर के हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.
करीब आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं
इस घटना की जानकारी मिलते ही चारभुजा और देसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जानकारी के मुताबिक करीब आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल ले जाया गया. प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.
हादसे के बाद शोक की लहर
वहीं, घटना की खबर सुनते ही इन बच्चों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे के बाद देसूरी नाला जाम हो गया. कुछ देर के लिए स्टेट हाईवे बंद कर दिया गया. पुलिस ने राजमार्ग पर यातायात नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त अधिकारियों को तैनात किया गया. कुंभलगढ़ के पुलिस उपायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह राठौड़, तहसीलदार गढ़बोर और अन्य बचावकर्मी भी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों को हरसंभव मदद का वादा किया है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है
इस घटना का कारण अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लोगों ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: रायसेन के DM अरविंद दुबे ने जामगढ़ की जामवंत गुफा का किया दौरा, बताया यहां का इतिहास