Rajasthan News: उदयपुर में शूटआउट, फिल्मी अंदाज में जाल बिछाकर दबोचे गए हिस्ट्रीशीटर, तड़ातड़ चलीं गोलियां
Rajasthan Crime News: दोनों बदमाशों की कार हाइवे के डिवाइडर पर टकराई तो अंदर से दोनों ने एक के बाद एक दो फायर किए. स्पेशल टीम ने भी फायरिंग की, जिसके बाद घेरकर दोनों को दबोच लिया गया.
Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों गैंगवार के साथ ही अपराधियों द्वारा लगातार अनेक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. जयपुर-जोधपुर (Jaipur-Jodhpur) में हाल ही में बड़ी वारदातें हो चुकी हैं. अब उदयपुर (Udaipur) में भी शूटआउट हुआ है. यहां शुक्रवार रात को हाइवे पर राजसमन्द-उदयपुर पुलिस और दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के बीच फायरिंग हुई. खास बात यह है कि उदयपुर पुलिस (Udaipur Police) ने दोनों हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया है. दोनों एक युवक का अपहरण करके ले जा रहे थे, उस युवक को भी छुड़ा लिया गया है.
फिल्मी अंदाज में पीछा कर दबोचा
दरअलस उदयपुर के बदमाश हिस्ट्रीशीटर दीपक मेनारिया के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. इसके साथ में हिस्ट्रीशीटर किशन मेनारिया भी था. पुलिस पिछले 1 माह से दोनों पर नजर बनाए हुए थी. इसने किशन रेबारी नामक एक युवक को सुखेर क्षेत्र से उठाया और राजसमन्द जिले की तरफ पिछले दो दिन से छुपा रखा था. किसी जमीन का विवाद होने के कारण किशन को दोनों हिस्ट्रीशीटर ने उठाया था. उदयपुर की स्पेशल टीम लगातार दोनों पर नजर बनाए हुए थी.
टीम को सूचना मिली की राजसमन्द से गौमती की तरफ दोनों हिस्ट्रीशीटर किशन रेबारी को उदयपुर की तरफ लेकर आ रहे हैं. पुलिस की स्पेशल टीम को जैसे ही भनक लगी तो दोनों का पीछा करना शुरू कर दिया. इधर उदयपुर एसपी को टीम ने सूचना दी तो एसपी विकास कुमार ने राजसमन्द पुलिस को सूचना दी. राजसमन्द एसपी सुधीर चौधरी ने आमेट थाना पुलिस को गौमती हाइवे पर नाकाबंदी का आदेश दिया.
क्रेन से रोकी सड़क, आगे लगाई कार
राजसमन्द जिले की आमेट पुलिस ने उदयपुर जाने वाले हाइवे की सड़क पर क्रेन लगा दी. जैसे ही बदमाश आए तो उन्होंने नाकाबंदी को देखा. उन्होंने यू-टर्न लिया और गलत साइड से कार दौड़ाई. इधर जिला स्पेशल टीम ने अपनी कार आगे लगा दी जो पीछा कर रही थी. इसके बाद दोनों बदमाशों की कार हाइवे के डिवाइडर पर टकराई. अंदर से दोनों ने एक के बाद एक दो फायर किए. इधर स्पेशल टीम ने भी फायरिंग की. इसके बाद घेरा देकर दोनों को दबोच लिया गया और अपहरण किए गए किशन रेबारी को छुड़ा लिया गया. एसपी विकास कुमार ने बताया कि दोनों हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. टीम कई दिनों से दोनों को नजर में रखे हुए थी. अब दोनों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ जारी है.