Mangarh Dham: मानगढ़ धाम पहुंचे PM मोदी की सभा में अशोक गहलोत ने रखी तीन मांग, जानें- क्या कुछ कहा?
सीएम अशोक गहलोत ने आदिवासी शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता में आदिवासियों का बड़ा योगदान रहा है उनका संघर्ष अकल्पनीय रहा है. आदिवासियों ने आजादी के लिए प्राणों का बलिदान दिया.
PM Modi Mangarh Visit: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम में मंगलवार सुबह हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन मांगें रखी. सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदिवासी शहीदों को नमन करते हुए कहा कि भारत की स्वतंत्रता में आदिवासियों का बड़ा योगदान रहा है. उनका संघर्ष अकल्पनीय रहा है. यही वजह है कि मेवाड बागड की धरती और मानगढ़ धाम का गौरवशाली इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है. यहां के इतिहास की जितनी खोज की जाए उतनी नई कहानियां मिलेंगी. उन्होंने कहा कि आजादी में गोविंद गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका को भारतीय कभी भी भूल नहीं सकते हैं.
पहली मांग
सीएम गहलोत ने कहा कि आदिवासियों ने आजादी के लिए जिस तरह से अंग्रेजों से लोहा लिया वह हमारे देश का महान इतिहास है. पूरे देश में जिस तरह से जलियांवाला बाग की पहचान बनी है उसी तरह मानगढ़ की तपोभूमि को पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि मानगढ़ के आदिवासियों ने गुलामी की जंजीरों से मुक्त होने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया. अन्य राज्यों में भी आदिवासियों का आजादी की जंग में बड़ा योगदान रहा है. इसलिए उन्होंने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की मांग की.
दूसरी मांग
मुख्यमंत्री ने गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि राज्य सरकार द्वारा हर यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है. इस जनकल्याणकारी योजना का अध्ययन कराकर पूरे देश में लागू किया जाए. ताकि हर वर्ग को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके. राजस्थान में हर वर्ग का व्यक्ति इस सुविधा से लाभ प्राप्त कर रहा है.
तीसरी मांग
सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बांसवाड़ा को रेलमार्ग से जोड़ने के लिए रेल मंत्रालय को 250 करोड़ रुपये राशि उपलब्ध कराई गई और भूमि भी चिन्हित कर ली गई. इसके बावजूद कार्य नहीं हो पाया हैं. इस कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए. ताकि आस्था और भक्ति के प्रमुख केंद्र पर लोगों का आवागमन सुगम हो सके. मुख्यमंत्री ने सभास्थल से पहले शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.