JP Nadda In Jaipur: जयपुर के ईपी परिसर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( Jp Nadda) ने संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जनसंघ से लेकर बीजेपी को राजस्थान में मजबूत करने में सुंदर सिंह भंडारी (Sunder Singh Bhandari), भैरों सिंह शेखावत (Bhairo Singh Shekhawat), भंवरलाल शर्मा (Bhanwar Lal Sharma) और ललित किशोर चतुर्वेदी (Lalit Kishore Chaturvedi) के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता.


राजस्थान में लालकृष्ण आडवाणी, कुशाभाऊ ठाकरे और पंडित दीनदयाल जैसे महान व्यक्तित्वों ने भारतीय जनसंघ से लेकर बीजेपी तक पार्टी को सींचा और विचारधारा को मजबूत करके पार्टी की जड़ें मजबूत कीं. 


सामाजिक सरोकारों के साथ काम करती है बीजेपी
इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि हम सिर्फ राजनीतिक संगठन नहीं बल्कि मानवीय पहलू के साथ सामाजिक सरोकारों के लिए भी काम करने वाली पार्टी हैं. पार्टी की सामाजिक शक्ल पूरे भारतवर्ष ने और पूरी दुनिया ने कोरोना काल में देखी है. जेपी नड्डा ने कहा कि हमेशा विचारधारा और कार्यकर्ताओं की मजबूती का लक्ष्य लेकर चलें. हमारी पार्टी काडर बेस पार्टी है, काडर मजबूत होगा तो आप अपने आप मजबूत हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में प्रजातंत्र है और हम प्रजातांत्रिक तरीके से काडर की मजबूती के लिए कार्य करते हैं. 


भाजपा को छोड़ सभी पार्टियां फैमिली पार्टी बनीं
जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, बाकी सभी पार्टियां फैमिली पार्टी बनकर रह गई हैं. कांग्रेस पूरी तरह खत्म हो चुकी है. एक फैमिली की पार्टी के रूप में कांग्रेस की पहचान बन चुकी है. रिजनल पार्टियां भी फैमिली पार्टी बन कर रह गई हैं. कांग्रेस को यही नहीं पता कि वह किसको जोड़ और किसे तोड़ रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पूरी यात्रा में दाएं-बाएं वही लोग चल रहे हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ नारे लगाए और साजिशें की हैं. 


यह भी पढ़ें:  Kota: खौफनाक! रसमलाई कम मिली तो नाराज ग्राहक ने चाकू से कई लोगों को किया जख्मी, 3 गिरफ्तार


जेपी नड्डा ने संकल्पित होकर काम करने का दिया मंत्र
इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा ​कि मिशन 2023 और 2024 के लिए संकल्पित होकर कार्य करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2023 में राजस्थान और 2024 में केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. इसके लिए पूरी मजबूती से कार्य करें. जेपी नड्डा ने कहा कि सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ और सभी मोर्चा की सक्रिय मजबूती के लिए भाजपा राजस्थान के अध्यक्ष सतीश पूनियां और इनकी पूरी टीम और पूरे राजस्थान के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.


इसी तरह मजबूती से कार्य करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2023 में भाजपा की तीन चौथाई बहुमत की राजस्थान में सरकार बनेगी. बार-बार भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने पन्ना समितियों को भी बड़े लक्ष्य के साथ कार्य करने को कहा, ताकि विजय संकल्प की पूर्ति हो सके.