राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के शुक्रवार के भाषण की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए हैं. गहलोत ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी जी के दिल में चोर नहीं होता तो वो सुबह 9 बजे अपने भाषण के समय को नहीं चुनते. गहलोत ने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण भी होता है तो रात को आठ बजे, जिससे लोग आराम से उनकी बातों को सुन सकें. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि सुबह 9 बजे लोग ऑफिस जाने के लिए बिजि रहते हैं. इसे देखते हुए ही मोदी जी ने देश के नाम संबोधन के लिए सुबह 9 का समय चुना.
पीएम मोदी के भाषण पर प्रियंका गांधी ने क्या कहा था
राजस्थान में कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे और विस्तार की खबरों के बीच अशोक गहलोत का यह बयान सामने आया है. अब तक मिली खबरों के मुताबिक रविवार को अशोक गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. तीन मंत्रियों के इस्तीफे के बाद गहलोत कैबिनेट में मंत्रियों के 12 पद रिक्त हुए हैं. नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह देश को संबोधित किया था. इसी भाषण में प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी. इन कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान पिछले करीब एक साल से प्रदर्शन कर रहे थे. कांग्रेस ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए इसे किसानों की जीत बताया था. सरकार की इस घोषणा के बाद कांग्रेस शनिवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में किसान विजय दिवस मना रही है. इस दौरान जिला और ब्लॉक स्तर पर किसान विजय दिवस पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया जा रहा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद सरकार की नियत पर संदेह जताया था. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, ''आपकी नियत और आपके बदलते हुए रुख पर विश्वास करना मुश्किल है.''