Kota Rape Case: कोटा में बाल कल्याण समिति के सामने कई ऐसे मामले आ रहे हैं, जहां ग्रामीण क्षेत्र में युवकों के झांसे में नाबालिग (Minor) आ रही हैं. यहां नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं. आए दिन बाल कल्याण समिति (Bal Kalyan Samiti ) इन बालिकाओं को आस्थाई आश्रय दिला रही हैं. इस बार एक किशोरी पानी भरने गई तो वहां युवक आ गया. आरोपित किशोरी को घुमाने के बहाने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया.
दुष्कर्म के बाद वापस छोड़ गया बहन के घर तक
जिले के कैथून थाना क्षेत्र से एक युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. रास्ते में खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इधर, नाबालिग के नहीं मिलने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. उसी दिन रात में आरोपित युवक नाबालिग को उसकी बहन के घर कोटा छोड़ गया. दूसरे दिन कोटा से लाकर उसे उसके गांव में भी छोड़ दिया. पुलिस ने किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया, जहां से उसे बालिका गृह में अस्थाई आश्रय (शेल्टर) दिलाया गया.
घुमाने के बहाने ले गया बाइक से
बाल कल्याण समिति की रोस्टर सदस्य मधुबाला शर्मा ने बताया बालिका की उम्र 13 साल है. वह तीन बहन है. उसके पिता दुकान लगाते है. 21 साल का युवक उसके पिता की दुकान पर आता है. काउंसलिंग में बालिका ने बताया 26 जनवरी को वो पानी भरने गई थी. वापस लौटते समय रास्ते में उसे युवक मिला. उसने घुमा कर लाने की बात कही और बाइक पर बिठाकर कोटा की तरफ लेकर रवाना हो गया. रास्ते में उसने एक खेत पर उसके साथ दुष्कर्म किया.
दुष्कर्म के बाद रात को अपनी बहन के यहां छोड़ गया
युवक ने किशोरी को दुष्कर्म के बाद फिर आधी रात को कोटा में उसकी बहन के यहां छोड़कर चला गया. अगले दिन 27 जनवरी को कोटा से लेकर वापस कैथून तक भी छोड़ गया. घर पहुंचने पर उसने परिजनों को सारी बातें बताई. मधुबाला शर्मा ने बताया बालिका का बयान दर्ज किया जा चुका है. उसकी मेडिकल जांच भी हो चुकी है. पुलिस ने इस मामले में पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. पीड़िता का 164 का बयान होना बाकी है. संरक्षण की आवश्यकता होने पर उसे बालिका गृह में अस्थाई आश्रय दिलाया गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: जयपुर में आखिर क्यों धरने से उठकर किरोड़ी लाल मीणा ने लगाई दौड़? साथ में दौड़े और लोग भी