Rajsthan Election 2023 Live: 'बीजेपी अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर जीतेगी 163 से ज्यादा सीट', चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का दावा
Rajsthan Election 2023 Voting Live: राजस्थान में शनिवार को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान कराया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है.
![Rajsthan Election 2023 Live: 'बीजेपी अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर जीतेगी 163 से ज्यादा सीट', चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का दावा Rajsthan Election 2023 Voting prahlad joshi says bjp will break its 2013 record Congress Ashok Gehlot Rajsthan Election 2023 Live: 'बीजेपी अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर जीतेगी 163 से ज्यादा सीट', चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/ca6ff0cc6b1178650e5344db414e2f081700910500429490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Elections 2023: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने राजस्थान में चल रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि नतीजा बीजेपी के पक्ष में जाएगा. उन्होंने यह दावा भी किया कि बीजेपी 163 से ज्यादा सीटें जीतेगी. दरअसल, बीजेपी ने 2013 के चुनाव में 163 सीटों पर चुनाव जीता था.
कर्नाटक के हुबली का दौरा कर रहे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने समाचार एजेंसी एएनआई के सवालों के जवाब में कहा, ''मुझे ताजा वोटिंग प्रतिशत नहीं पता है लेकिन मुझे इस बात का भरोसा है कि नतीजे बीजेपी के पक्ष में होंगे.बीजेपी रिकॉर्ड मार्जिन से जीतेगी. मुझे लगता है कि 2013 में कोई पार्टी सबसे अधिक मार्जिन से जीती थी. बीजेपी 2013 का रिकॉर्ड तोड़ेगी.''
हम तोड़ेंगे अपना ही रिकॉर्ड- जोशी
प्रह्लाद जोशी ने आगे कहा, ''बीजेपी 2013 का अपना रिक़ॉर्ड खुद ही तोड़ने जा रही है. बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व और उनके गाइडेंस से राजस्थान में सरकार बनाएगी.'' वहीं, जब यह पूछा गया कि बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी, तो प्रह्लाद जोशी ने कहा, ''बीजेपी 163 से ज्यादा सीटें जीतेगी.''
2013 के 163 सीटों पर जीती थी बीजेपी
2013 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर ध्यान दें तो बीजेपी को 200 में से 163 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को महज 21 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. बीजेपी की जीत के बाद वसुंधरा राजे ने सीएम पद ग्रहण किया था. वहीं, 2018 में बीजेपी को न केवल हार का मुंह देखना पड़ा था बल्कि उसकी सीटें भी काफी घट गई थी. वहीं. कांग्रेस ने 100 सीटें अपने नाम की थी जबकि बीजेपी का भारी झटका लगा था जब उसके सीटें 163 से घटकर 73 हो गई थीं. बता दें कि राजस्थान की सभी 200 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है. दोपहर 3 बजे तक राज्य में कुल 55.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. राजस्थान में मतगणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election Voting: सचिन पायलट ने बताया वोटिंग के बाद क्या करेंगे? वीकैंड पर फिल्म देखने को लेकर दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)