Rajasthan News: राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री पद को लेकर गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. इस बीच कांग्रेस विधायक और मंत्री एक दूसरे के लिए गद्दार, बागी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने इस पूरी सियासत में अभी तक चुप्पी साधे हुई थी लेकिन आज भरतपुर में उन्होंने जन सुनवाई के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. 


'सीएम गहलोत को 14 साल का अनुभव'
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि अशोक गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. उन्हें सीएम बनते हुए 14 साल हो गए हैं. उन्हें अच्छा अनुभव है. राजस्थान में मुख्यमंत्री सुप्रीम हैं और दिल्ली में पार्टी के आलाकमान सुप्रीम हैं मुख्यमंत्री के लिए भी और हमारे लिए भी. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत सक्षम हैं वे जानते हैं पूरे मसले को किस तरह संभालना है.  वहीं इसी बीच सर्किट हॉउस में मंत्री विश्वेन्द्र सिंह से तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भी मिलने पहुंचे. दोनों मंत्रियों के बीच कमरे के अंदर बातचीत हुई. 


पायलट गुट के माने जाते हैं विश्वेंद्र सिंह के बेटे
बता दें कि मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह सचिन पायलट गुट के माने जाते हैं. अनिरुद्ध सिंह सोशल मीडिया के जरिए अपने आप को सचिन पायलट का विशेष समर्थक बताते हैं. गौरतलब है कि विश्वेंद्र सिंह और उनके बेटे अनिरुद्ध सिंह के बीच कई महीनों से दूरी बनी हुई है .  


जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए निर्देश
इससे पहले भरतपुर के सर्किट हाउस में आज मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने जनसुनवाई की, जिसमें सैकड़ों की सख्या में जिले के फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मौके पर ही अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए और कई अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे तो उनके प्रति नाराजगी जताते हुए आगे से समय का ध्यान रखने को कहा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Political Crisis: इस्तीफा देने वाले विधायकों के बदले सुर, कहा- जिस कागज पर साइन किए उसमें क्या था पता नहीं


Rajasthan Political Crisis: 'कांग्रेसी कलह' जारी, आज सोनिया गांधी से मिल सकते हैं सचिन पायलट, सीएम गहलोत आएंगे दिल्ली