Rajasthan New Districts: गहलोत का सियासी सिक्सर! नए जिलों के एलान से इतने विधायक-मंत्रियों और नेताओं को होगा राजनीतिक लाभ
Rajasthan: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने का एलान किया है. इसके बाद प्रदेश में कुल जिलों की संख्या 50 हो गई है.
![Rajasthan New Districts: गहलोत का सियासी सिक्सर! नए जिलों के एलान से इतने विधायक-मंत्रियों और नेताओं को होगा राजनीतिक लाभ Rajsthan New Districts Formation CM Ashok Gehlot gift to Raghu Sharma Govind Singh Dotasra Rajasthan New divisions ann Rajasthan New Districts: गहलोत का सियासी सिक्सर! नए जिलों के एलान से इतने विधायक-मंत्रियों और नेताओं को होगा राजनीतिक लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/455a6e42148490450ddcb06a93e46e7a1679061920702584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan New Districts Formation: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की प्रदेश को सौगात दिया है, इसके पीछे एक लंबी राजनीतिक कहानी है. ऐसे में इसे चुनावी छक्के के रूप में भी देखा जा रहा है. क्योंकि ज्यादातर उन नेताओं की विधानसभा सीटें या क्षेत्र इसमें ज्यादा लाभान्वित हुई हैं, जो सीएम गहलोत के खास और विशेष बताए जाते हैं. इसे चुनावी तोहफा के साथ ही साथ एक बड़ा राजनीतिक दांव भी कहा जा रहा है.
नए जिलों के एलान करके गहलोत ने सियासत को ऐसे साधा, डोटासरा को संभाग दिया तो विश्वेंद्र, महेश जोशी, रघु शर्मा को दिया नए जिले की सौगात दे डाली है. इसमें उन नेताओं का नाम शामिल है. जो अशोक गहलोत के सबसे खास हैं. आइए कुछ ऐसे समझिए पूरा खेल.
भरतपुर से पूरी महाभारत शुरू
विश्वेंद्र सिंह गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. कभी पायलट के साथ रहे थे. 2020 में अशोक गहलोत की कैबिनेट से इस्तीफा हो गया था. फिर दोबारा विश्वेन्द्र सिंह को गहलोत कैबिनेट में जगह मिलती है. डीग को भरतपुर से अलग करके जिला बनाने की मांग पर मुहर लग गई. इससे भरतपुर में विश्वेंद्र की पूरी नाराजगी दूर करने का प्रयास है.
दोनों यादव को खुश करने की कोशिश
कोटपुतली बहरोड को जिला घोषित करके भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा दांव चल दिया है. क्योंकि पिछले दिनों राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने इस्तीफा देने की बात कह डाली थी. उनकी नाराजगी जग जाहिर हो चुकी थी. वहीं निर्दलीय विधायक बलजीत यादव बहरोड को जिला बनाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे और सरकार को अल्टीमेटम दिया करते थे. दोनों यादव नेताओं को एक साथ गहलोत ने साध लिया है.
रघु शर्मा ही आलाकमान
अजमेर जिले में आने वाली केकड़ी विधानसभा के विधायक रघु शर्मा के लिए बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि उन्होंने केकड़ी को जिला बनाने की मांग की थी. उन्हें भी सरकार ने खुश किया है. क्योंकि पिछले दिनों डोटासरा ने कह दिया था कि राजस्थान में कांग्रेस के आलाकमान रघु शर्मा ही हैं.
इन विधायकों को भी साधा
वहीं ब्यावर को जिला बनाकर गहलोत ने बीजेपी विधायक शंकर रावत को साध लिया है. यहां भी जिला बनाने की वर्षों से मांग चल रही थी. बालोतरा को भी जिला घोषित कर दिया गया हैं. कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने एक बड़ा आंदोलन छेड़ रखा था. डीडवाना को जिला बनाकर अशोक गहलोत ने पायलट के खास रहे चेतन डूडी को अपनी तरफ लाने का पूरा प्रयास किया है. नीम का थाना को जिला घोषित करके कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी और जालोर के सांचोर को जिला बनाकर मंत्री सुखराम विश्नोई को साधने का काम किया है..
निर्दलीयों को मिली खुशी
जयपुर के दूदू को जिला बनाकर निर्दलीय विधायक बाबू लाल नागर को साधने का पूरा प्रयास है. वहीं गंगापुर सीटी को जिला घोषित करके मुख्यमंत्री ने निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा को साधने की पूरी कोशिश की है.
बीजेपी विधायक भी खुश
इसके अलावा अनूपगढ़ को जिला घोषित किया गया है. संतोष बावरी बीजेपी से विधायक हैं. वहीं भीलवाड़ा के शाहपुरा को जिला घोषित किया गया है. बीजेपी विधायक कैलाश मेघवाल वसुंधरा के खास माने जाते हैं. वहीं उदयपुर के सलूम्बर को जिला बनाने की घोषणा करके धर्म नारायण जोशी पर बड़ा दांव चला गया है. जोधपुर के फलौदी से बीजेपी विधायक पब्बाराम विश्नोई पर गहलोत ने बड़ा दांव चल दिया है.
जयपुर में महेश की बल्ले-बल्ले
जयपुर जिले के दो भाग करके जयपुर उत्तर को महेश जोशी के लिए बड़ी सौगात दी गई है. महेश जोशी अशोक गहलोत के बेहद खास हैं. और ये उनके लिए बड़ी सौगात है.
सीकर को संभाग बनाया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सीकर जिले को संभाग बनाने की घोषणा हुई है. यह डोटासरा की राजनीति के लिए बड़ा मजबूत पहलू हो सकता है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)