Bharatpur Police : भरतपुर के एसपी कार्यालय, आईजी कार्यालय और पुलिस लाइन (Police Line) में गुरुवार को कुछ अलग ही नजारा दिखा. तीनों जगहों पर ट्रै​फिक पुलिस ने चेक पोस्ट लगाया. इस दौरान बिना हेल्मेट के बाइक चलाने वाले पुलिसकर्मियों के चालान काटे गये. बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे पुलिसकर्मियों के भी चालान काटे गये. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों के वाहन एमवी एक्ट के तहत जब्त भी किये गये.


दरअसल, भरतपुर जिले में 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एसपी और आईजी के आदेश पर ऐसा किया गया. इस दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले पुलिसकर्मियों को जागरूक करने के लिए ऐसा किया गया. उन्हें फूल भी दिया गया और समझाया गया कि यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहें. आपकी जान काफी कीमती है.


पिछले साल के मुकाबले बढ़ीं सड़क दुर्घटनाएं


जानकारी हो कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में आंकड़ा साल 2021 के मुकाबले 2022 में 14 प्रतिशत बढ़ गया है. सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वालों की संख्या में भी 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं. 


रौशनी क्लब की महिला कार्यकर्ताओं ने भेंट किया फूल


सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन एक तरफ यातायात पुलिस ने पुलिसकर्मियों के चालान काटे गए. दूसरी तरफ परिवहन विभाग, यातायात विभाग और रौशनी क्लब की सदस्यों ने बिना हेलमेट पहनकर या बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों को रोक कर गुलाब का फूल देकर उन्हें समझाया कि ऐसा कर अपने जीवन को खतरे में नहीं डालें. घर पर आपके परिजन आपका इन्तजार कर रहे हैं. 


आइजी और एसपी के निर्देश पर चलाया गया अभियान


पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर यातायात पुलिस की टीम ने आईजी कार्यालय, एसपी कार्यालय और पुलिस लाइन के गेट पर आने वाले पुलिसकर्मी वाहन चालकों को चेक किया. इस दौरान जो भी पुलिस कर्मी बिना हेलमेट या बिना सेट बेल्ट लगाए वाहन चलाता मिला, उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. यातायात के हैडकांस्टेबल हरिओम सिंह ने बताया कि आईजी गौरव श्रीवास्तव और एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर बिना हेलमेट और बिना सीटबेल्ट के जो भी पुलिसकर्मी वाहन चलाते मिले उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी. इस दौरान तीन वाहन भी जब्त किये गये.  


ट्रैफिक इन्सपेक्टर नीतू शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत परिवहन विभाग और यातायात विभाग व रौशनी क्लब की कुछ महिला कार्यकर्ता लोगों को फूल देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. लोगों को बताया गया कि ऐसा न करें. मऐसा करने आपके लिए जानलेवा हो सकता है. घर पर आपके परिजन आपका इंतजार कर रहे हैं.


Rajasthan: गहलोत सरकार की 7 नए जिले, 3 संभाग बनाने की तैयारी, विधायकों ने कहा - 'स्वागत है'