Kota NIA Raids: कोटा और बारां में NIA की कार्रवाई, PFI से जुड़े लोगों से की पूछताछ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उससे जुड़े लिंक पर देशभर में छापेमारी की है. टेरर फंडिंग और कैंप चलाने के मामले में जांच एजेंसी ने छापा मारा है.
![Kota NIA Raids: कोटा और बारां में NIA की कार्रवाई, PFI से जुड़े लोगों से की पूछताछ Rajsthan News NIA action in Kota and Baran people associated with PFI questioned ann Kota NIA Raids: कोटा और बारां में NIA की कार्रवाई, PFI से जुड़े लोगों से की पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/8e2514da1b8f582d248356ec432640f11663827963675210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की दिल्ली की एक टीम दो दिन से कोटा में है. टीम कोटा सर्किट हाउस व डांक बंगले में ठहरी हुई थी, साथ ही बारां में भी एक टीम भी है. गुरूवार को अल सुबह एनआईए की टीम ने बारां, सांगोद व कोटा में कार्रवाई को अंजाम दिया. कोटा के विज्ञान नगर स्थित जामा मस्जिद के सामने अमन कॉलोनी में यह छापा मारा. सुबह करीब चार बजे ही टीम पहुंच गई थी, इस रेड के पहले भी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने कोटा और बारां से सबूत इकट्ठे किए थे, जिसके तहत उन्होंने सभी ठिकानों के बारे में पता किया था और पीएफआई से जुड़े मुखिया की भी पूरी जानकारी ली थी.
इसके अलावा उनकी सभी गतिविधियों पर भी नजर पहले से ही वह बनाए हुए थे, आज छापे के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी उनके साथ मौजूद रहा. किसी भी अनहोनी को देखते हुए एहतियातन यह बल तैनात किया गया था. दूसरी तरफ बारां में भी बड़ी संख्या में एनआईए की टीम के सदस्य पहुंचे हैं. कोटा में पीएफआई का प्रदेश अध्यक्ष आसिफ जहां पहले रहता था, वहां एनआईए ने छापेमारी की कार्रवाई की है. इसके साथ ही अन्य जगह पर भी कार्रवाई की सूचना है.
सांगोद में भी एनआईए की टीम ने दी दबिश
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उससे जुड़े लिंक पर देशभर में छापेमारी की है. टेरर फंडिंग और कैंप चलाने के मामले में जांच एजेंसी ने छापा मारा है. बीते कुछ दिनों में एनआईए ने इस मामले में एक दर्जन से अधिक केस दर्ज किए हैं. जिसमें पीएफआई का लिंक मिला है. पॉपुलर फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ मिर्जा की गिरफ्तारी के लिए घर पर दबिश दी टीम ने, सर्च वारंट के साथ आसिफ नहीं मिला तो उसके भाई को हिरासत में लिया, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया. भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात देर रात करीब 3 से 4 बजे ये कार्रवाई हुई.
दो दिन से कोटा व बारां में डाल रखा था डेरा
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी दो दिन से कोटा में है. उनके कई अधिकारी सर्किट हाउस और डाक बंगले में रुके हुए हैं. इसके अलावा बारां में भी डाक बंगला और सर्किट हाउस एनआईए अधिकारियों के लिए बुक किया गया है, करीब एक दर्जन के आसपास अधिकारी और पूरी टीम आई है.
ये भी पढ़ें
NIA Raids: जयपुर में एनआईए की टीम ने मारी रेड, टेरर फंडिंग को लेकर PFI कार्यकर्ताओं से की पूछताछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)