Rajasthan Udaipur IAF Camps: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के नंबर 5 वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर (Jodhpur) के अधिकारियों की टीम इन दिनों जन-जन तक पहुंच भर्ती के बारे में युवाओं को जागरूक कर रही हैं. युवाओं को बताया जा रहा है कि वायु सेना में आने के किये क्या-क्या प्रक्रिया या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए. इस दौरान सेना के अधिकारी (IAF Officer) उदयपुर (Udaipur) भी पहुंचे और युवाओं को जागरूक करने के लिए बैठके आयोजित की गई. कमांडिंग अफसर विंग कमांडर अभिषेक सिंह ने बताया कि अधिकारियों द्वारा शहर में पहले दिन उदयपुर के 5 स्कूलों में बैठक की गई. आगे भी कार्यक्रम आयोजित कर भर्ती से संबंधित जानकारी दी जाएगी.  


यह है वायुसेना में भर्ती की प्रक्रिया -


अधिकारियों ने बताया कि यह भर्ती दो कैटेगरी, ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई के लिए आयोजित होती है. इसके लिए योग्यता 12वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक है. इसके साथ ही अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना भी जरूरी है. अगर आयु सीमा की बात करें तो आयु सीमा 17 वर्ष से 21 वर्ष है. ग्रुप एक्स विज्ञान संकाय (फिजिक्स, गणित और अंग्रेजी विषयों) के स्टूडेंट्स पात्र हैं और ग्रुप वाई में बाकी सभी संकाय जैसे कला और वाणिज्य के कैंडिडेट भी पात्र हैं.


गुजरना पड़ता है कई चरणों की परीक्षा से -


इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद कैंडिडेट को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा सहित कई परीक्षाओं से गुजरना होता है. ग्रुप एक्स में तकनीकी कार्य और ग्रुप वाई में अन्य प्रशासनिक कार्य के लिए कैंडिडेट्स का चयन किया जाता है. इस भर्ती का साल में दो बार (जनवरी एवं जुलाई) में नोटिफिकेशन जारी होता है. 


ऑनलाइन भी मिल सकती है जानकारी -


इस बारे में विंग कमाण्डर अभिषेक सिंह ने बताया कि पूरी चयन प्रक्रिया की जानकारी भारतीय वायुसेना की अधिकारिक वेबसाइट www.airmanselection.cdac.in से प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना की टीम के जूनियर वारंट अफसर एस.के.ओझा, सार्जेन्ट हरिश चन्द्र, वेरिफिकेशन अधिकारी रविन्द्र सिंह पवार, कॉर्पोरल सुरेश चन्द्र और सहायक भगोरन सिंह आदि मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें:


Punjab Government Job: पंजाब में निकली बंपर भर्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट फिर आगे बढ़ी, भरे जाएंगे 4 हजार से अधिक पद 


MP Sarkari Naukri: नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश में निकली बंपर भर्तियां, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन और ये है लास्ट डेट