PM Modi In Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) में भगवान देवनारायण का 1111वां जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र की मालासेरी डूंगरी में आगामी 28 जनवरी को भगवान देवनारायण जन्म महोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी शिरकत करेंगे. मालासेरी डूंगरी स्थित देवनारायण मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी (PM Modi) जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुटी है.


बीजेपी की कार्यसमिति बैठक में हुई चर्चा
पीएम मोदी की भीलवाड़ा में होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी नेता तैयारियों में जुटे हैं. पार्टी ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जनसभा के लिए रणनीति बनाई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पीएम की सभा को लेकर विस्तृत चर्चा की. बैठक में भाजपा के मिशन 2023 और 2024 के विजय संकल्प को लेकर भी चर्चा की गयी. पूरे प्रदेश से पार्टी कार्यकर्ता जनसभा में शामिल होने आसींद पहुंचेंगे.


बीजेपी नेताओं ने संभाल रखी है कमान
पीएम मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए स्थानीय नेताओं से लेकर केंद्रीय मंत्री तक आसींद में डेरा लगाए हैं. केंद्रीय मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ?समेत कई बड़े नेताओं ने भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली. कार्यकर्ता पीले चावल बांटकर लोगों को कार्यक्रम में आने का न्यौता दे रहे हैं. पीले चावल बांटने की जिम्मेदारी भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने संभाल रखी है. प्रदेशभर के पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों और पूर्व मंत्रियों को जनसभा में भीड़ जुटाने के निर्देश दिए गये हैं.


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर एयरपोर्ट की कई फ्लाइट्स कर दी गईं रद्द, जानें मामला और कब तक रहेगी यह स्थिति


जनसभा में पांच लाख लोगों के आने का दावा
आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने देवनारायण भगवान की जयंती के मौके पर पीएम मोदी की सभा में देशभर से लगभग पांच लाख लोगों के आने का दावा किया है. प्रशासन उसी आधार पर तैयारियों में जुटा हुआ है. यहां आने वाले लोगों काे किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा के भी माकूल बंदोबस्त किये जा रहे हैं. भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी व एसपी आदर्श सिद्धू ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.