Jaipur News: अब जयपुर से दिल्ली का सफर हुआ महंगा, जानें- रोडवेज वॉल्वो ने किराए में की कितने रुपए की बढ़ोतरी
Jaipur News: जयपुर से दिल्ली बस से जाने वाले यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी रोडवेज वॉल्वो ने किराया 200 रुपए बढ़ा दिया है. रोडवेज ने कोविड काल में दी छूट वापस ले ली है, फिर से किराया हुआ 900 रुपए.
Jaipur News: जयपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. जयपुर से दिल्ली रोडवेज वॉल्वो से सफर करना अब 30 प्रतिशत महंगा हो गया है. राजस्थान रोडवेज ने इसे लेकर फैसला ले लिया है. साथ ही सुपर लग्जरी वॉल्वो बस के किराये में 200 रुपए बढ़ा दिए है. बढ़ा हुआ किराया 1 जुलाई से लागू होगा. ऐसे में दिल्ली-जयपुर सफर करने वाले लोगों को अब सफर से पहले अपनी जेब और ढ़ीली करनी पड़ेगी. उल्लेखनीय है कि जयपुर से दिल्ली के लिए हर रोज 13 से ज्यादा बसों का संचालन होता है.
रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार बीते 3-4 महीनों में डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. इस कारण रोडवेज को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोडवेज में यात्री होने के बावजूद भी रोडवेज को घाटा हो रहा है. इन्हीं कारमों से रोडवेज वॉल्वो बस का किराया बढ़ाया गया है. दरअसल रोडवेज प्रशासन ने कोविड के समय यात्रीभार कम करते हुए 200 रुपए घटाए थे, लेकिन अब छूट हटाकर फिर 900 रुपए किराया कर दिया है.
कोविडकाल में दी गई छूट खत्म, किराया बढ़ा
दरअसल, रोडवेज प्रशासन ने कोविड के दौरान यात्री भार में कमी को देखते हुए रूट पर वॉल्वो बस के किराए में 200 रुपये की कटौती की थी. हालांकि, अब रोडवेज ने डीजल और अन्य खर्चों में वृद्धि का हवाला देते हुए इस छूट को खत्म करने और कुल यात्रा शुल्क के रूप में 900 रुपये वसूलने का फैसला किया है.
पीने का पानी कराएगा मुहैया
राजस्थान रोडवेज एक जुलाई से रोडवेज की वॉल्वो बसों में पीने के पानी की बोतल उपलब्ध कराने की सुविधा भी फिर से शुरू करेगा.
ये भी पढ़ें-
लगातार दरें बढ़ाएगा RBI, दिसंबर 2022 तक 5.9 फीसदी पर आने की है संभावना, जानें Fitch ने और क्या कहा