Raju Srivastav Death: राजस्थान के बड़े नेताओं ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर जताया दुख, जानें- किसने क्या कहा?
Raju Srivastav Death: बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, "प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन का समाचार सुन हृदय व्यथित है.
Raju Srivastav Death: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) दिल्ली (Delhi) के एम्स (AIIMS) में 42 दिन से जारी अपनी सेहत से जंग बुधवार को हार गए. उनके निधन पर राजस्थान (Rajasthan) के कई नेताओं ने शोक जताया है. राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) अध्यक्ष सी पी जोशी (CP Joshi) ने कहा, "प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का निधन कला जगत के लिए गहरा आघात है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिवार जनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. भावभीनी श्रद्धांजलि!"
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, "प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन का समाचार सुन हृदय व्यथित है. उन्होंने अपनी कला, अनोखे अंदाज और प्रतिभा से कॉमेडी के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई थी. मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं." वहीं प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, "अपने अभिनय से सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव आज सबको रूला कर चले गए. हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन से कला और फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. परमपिता परमेश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके शोकाकुल परिवार जनों को इस आघात को सहन करने का संबल प्रदान करें."
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में 126 अंबेडकर भवन बनवाएगी गहलोत सरकार, जानें कौन करेगा इस्तेमाल
गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- राजू श्रीवास्तव देशभक्त व्यक्ति थे
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, "लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. उनका निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें." जोधपुर सांसद और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का निधन कला जगत के लिए गहरा आघात है. वे संवेदनशील और देशभक्त व्यक्ति थे. ग्रामीण भारत का परिदृश्य उनकी प्रस्तुतियों में उभरता रहा. ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें. राजू को हमेशा याद किया जाएगा. भावभीनी श्रद्धांजलि!"
राजू श्रीवास्तव का निधन अत्यंत दु:खद: अर्जुन राम मेघवाल
बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "भारत में हास्य कला को नई पहचान देने वाले प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. उनके निधन से कला जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों, प्रशंसकों को संबल प्रदान करने की शक्ति दें." इसके अलावा अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन का समाचार सुनकर मन व्यथित है. राजू श्रीवास्तव ने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)