Cricket in Kota: रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन-7 का आगाज 1 जून से, लगेगा इंटरनेशनल क्रिकेटरों और फिल्म स्टारों का जमावड़ा
Rajasthan Sport News: रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन-7 में 6 टीमें शामिल की गई हैं. इस टूनार्मेंट में लीग स्टेज पर राउंड रोबिन आधार पर कुल 18 मैच खेले जाएंगे. एक दिन में दो मैचों का आयोजन किया जाएगा.
Kota News: रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन-7 का आगाज 1 जून 2023 से होने जा रहा है. आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष आमीन पठान ने बताया कि 1 से 10 जून 2023 तक कोटा के अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी,बॉलीवुड हस्तियां भी इस आयोजन में शामिल होंगी.उन्होंने कहा कि आरसीएल सीजन में 6 टीमें शामिल की गई हैं. इनमें कोटा चम्बल टाइगर्स, जोधपुर जोधाना रॉयल्स, जयपुर पिंकसिटी रॉयल्स, उदयपुर मेवाड रॉयल्स, अजमेर मेरू वॉरियर्स, जैसलमेर जगुआर्स है.टूनार्मेंट में कुल 18 मैच खेले जाएंगे.प्रतियोगिता के दौरान लीग स्टेज पर राउंड रोबिन आधार पर अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नयापुरा पर प्रतिदिन 2 मैच होंगे. सभी मैच टी-20 अन्तरराष्ट्रीय मापदण्डों पर खेले जाएंगे.
कोटा में पहली बार फ्लडलाइट में होंगे मैच
चेयरमैन अमीन पठान ने बताया कि कोटा में पहली बार रजवाड़ा क्रिकेट लीग (आरसीएल) के मैच जेके पैवेलियन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम नयापुरा कोटा में फ्लड लाइट यानी कि दूधिया रोशनी में मैच खेले जाएंगे.डे-नाईट खेले जाने वाले मैचों में पहला मैच शाम 4 बजे से 7 बजे तक खेला जाएगा एवं दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से 10:30 बजे तक खेला जाएगा.मेचों के लिए फ्लड लाइट की व्यवस्था रजवाड़ा क्रिकेट लीग (आरसीएल) द्वारा की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिकेटर और फिल्मी सितारे आएंगे
चैयरमेन पठान ने बताया कि आरसीएल सीजन-7 मे फिल्म स्टार सुनील शेट्टी, सोहैल खान, जैकी श्रॉफ, आदित्य पंचोली, अलीकूली मिर्जा (सिंगर), शहजाद खान, शाहबाज खान, अमीषा पटेल, जरीन खान, सरगम, कायनात अरोड़ा, जोजो व कई इनफ्लुएंसर्स व अन्य सितारे शामिल होंगे. इनके अलावा अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद अजरूद्दीन, मुहम्मद कैफ, युसुफ पठान, प्रज्ञान ओझा, पंकज सिंह, मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार सहित कई जाने माने खिलाडी भी शामिल होंगे. चियरलीडर खिलाडियों के चौके, छक्कों पर म्युजिक के साथ उत्साहवर्धन करेगी.इसके साथ ही भारत सरकार और राजस्थान सरकार के कई मंत्री,सांसद और विधायक व नेतागण प्रतियोगिता के दौरान शिरकत करेंगे.
चेयरमैन पठान ने बताया की रजवाड़ा क्रिकेट लीग की शुरूआत 2016 में होने के पश्चात शीघ्र ही प्रतियोगिता राजस्थान व देश की प्रमुख लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिताओ में अपना स्थान बना चुकी है. लगातार आयोजन होने से निरंतर आरसीएल की लोकप्रियता में इजाफा होता जा रहा है.आरसीएल ने भारत को नए क्रिकेट खिलाड़ी उपलब्ध करवाने का मंच तैयार करके दिया.इसके माध्यम से छुपी हुई क्रिकेट प्रतिभाएं सामने आई हैं.उनको आरसीएल के माध्यम से अपना हुनर दिखाने का सुनहरा अवसर मिला है.इनमे प्रमुख रूप से खलील अहमद, दीपक चाहर, कमलेश नागरकोटी, राहुल चाहर, सलमान खान,नाथू सिंह, महिपाल लोमरोर सहित कई खिलाड़ी हैं.इसके साथ ही रजवाड़ा क्रिकेट लीग में कई प्रसिद्ध खिलाडी जैसे पंकज सिंह, तेजिंद्र सिंह, अशोक मेनारिया, दिशांत याग्निक, मोहम्मद अहमद सहित आईपीएल प्लेयर और रणजी ट्रॉफी प्लेयर भाग ले चुके हैं.
कितने दर्शकों के आने का अनुमान है
चैयरमेन पठान ने बताया कि आरसीएल के पूर्व के सीजनों के अनुभवों को देखते हुए इस बार स्टेडियम में आने वाले क्रिकेट प्रेमियों की संख्या और अधिक होने का अनुमान है.इस स्टेडियम की क्षमता 20 हजार दर्शकों की हैं. अनुमान के मुताबिक लगभग हर मैच में स्टेडियम खचाखच रहेगा.इसमें शहर के स्कूल्स, कॉलेज व कोचिंग संस्थान के स्टूडेंट्स भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें
CM गहलोत के जन्मदिन की होर्डिंग चुराने वाला गिरफ्तार, विपक्ष का तंज- 'पुलिस की सक्रियता को सलाम'