Rajya Sabha Election: राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग का 'डर', चुनाव आयोग को लिखा लेटर
अशोक गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अहंकार से सांसदों के क्रॉस वोटिंग का दावा कर रहे हैं.
Rajasthan Politics: राज्यसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल अलर्ट मोड में हैं. सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और विपक्षी दल बीजेपी ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त को दो दिन बाद राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त की आशंकाओं को लेकर पत्र लिखा है.
बीजेपी ने लगाया ये आरोप
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को एक अलग लेटर में बीजेपी ने जांच का आग्रह करते हुए आधिकारिक मशीनरी और संसाधनों के दुरुपयोग और सांसदों के फोन टैपिंग का भी आरोप लगाया.
चुनाव आयोग को लिखा पत्र
वहीं कांग्रेस नेता महेश जोशी ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा है, "वे (बीजेपी) ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए ईडी को एक शिकायत भेजी गई थी." उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास तीन सीटें जीतने के लिए आवश्यक 123 के मुकाबले 126 वोट हैं.
'EC और पुलिस करे कार्रवाई'
गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "बीजेपी अहंकार से सांसदों के क्रॉस वोटिंग का दावा कर रहे हैं. चुनाव आयोग और पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करनी होगी."
उधर बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया ने कांग्रेस पर सांसदों को डराने के लिए सरकारी मशीनरी और संसाधनों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा कि उदयपुर के उस होटल में काला धन हो सकता है, जहां कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें