Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: बीजेपी (BJP) द्वारा कथित खरीद फरोख्त के प्रयासों पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) और चुनाव आयोग (Election Commisson) को शिकायत भेजे जाने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस ने भी शिकायत दर्ज करा दी है. बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा के आठ विधायकों द्वारा उनके पक्ष में क्रास वोटिंग का दावा किये जाने पर सत्तारूढ कांग्रेस ने मंगलवार की देर रात सुभाष चंद्रा और बीजेपी नेताओं के खिलाफ खरीद फरोख्त के प्रयासों के लिये प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.
कांग्रेस विधायक दल के उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने मुख्य चुनाच आयुक्त को पत्र भेजकर निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और बीजेपी विधायक दल के नेता और अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास तीन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिये 123 वोटो के मुकाबले 126 वोट है जबकि सुभाष चंद्रा के पास 33 वोट है और उन्हें जीतने के लिये आठ विधायको के वोटो की कमी है लेकिन मंगलवार को उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेस में दावा किया कि उन्हें चार विधायकों का पहले ही समर्थन प्राप्त है और आठ विधायक उनके पक्ष में क्रास वोटिंग करेंगे.
10 जून को राजस्थान में चुनाव
चौधरी ने कहा कि बीजेपी और सुभाष चंद्रा सीट पर जीत दर्ज करने के लिये केन्द्रीय सरकारी एजेंसियों जैसे प्रवर्तन निदेशायलय द्वारा कार्रवाई करने की धमकी दे कर डराया जा रहा है. इसलिये पार्टी की ओर से ईडी को शिकायत दी गई है.
राजस्थान में 10 जून को चार राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिये कांग्रेस ने तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे है.जबकि बीजेपी ने एक उम्मीदवार चुनाव में उतारा है.वहीं बीजेपी और आरएलपी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड रहे मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है.
यह भी पढ़ें:
Udaipur News: ऑनलाइन ठगी करने वालों ने अपनाया नया पैंतरा, अब बिजली के बिल के नाम पर खाते कर रहे खाली