Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में सेंधमारी की आशंका की वजह से बाडे़बंदी में शामिल कांग्रेस और समर्थित विधायक गुरूवार को जयपुर लौटेंगे. वे उदयपुर से विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से विधायकों को बसों से दिल्ली रोड स्थित कूकस के पास एक लग्जरी होटल में ले जाया जाएगा. होटल में तमाम विधायक रात्रि विश्राम में करेंगे. इसके बाद अगले दिन 10 जून को सुबह 9 बजे होटल से विधानसभा के लिए रवाना होंगे. विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
तीसरी सीट पर कांग्रेस का फंसा पेंच
बता दें कि करीब एक सप्ताह से कांग्रेस विधायक उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में बाड़ेबंदी में रह रहे हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने चार सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव के लिए तीन सीटों के लिए रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. दो सीटें तो कांग्रेस पार्टी आसानी से जीत जाएगी, लेकिन तीसरी सीट पर पेंच फंस गया है. दरअसल भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा के मैदान में आने से कांग्रेस को अपने विधायकों में सेंधमारी की आंशका सता रही है.
गौरतलब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी जयपुर पहुंच गए हैं. गहलोत के साथ कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी भी जयपुर पहुंच चुके हैंय
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को होना है मतदान
राजस्थान में राज्यसभा का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. यहां चार सीटों के लिए सीधी फाइट हो रही है. यहां एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 41 वोट चाहिए. कांग्रेस से तीन उम्मीदवार मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी मैदान में हैं. हर उम्मीदवार को जीत के लिए 41-41 विधायकों के वोट चाहिए. तीनों उम्मीदवारों के लिए 123 विधायकों के वोट जरूरी हैं. बदले हालात में अगर तीन विधायकों के वोट भी इधर-उधर हो गए तो कांग्रेस के तीसरे उम्मीदवार की हार हो सकती है. कांग्रेस के पास खुद के 108 विधायक हैं. एक आरएलडी के सुभाष गर्ग हैं.13 निर्दलीय, दो सीपीएम और दो बीटीपी विधायकों को मिलाकर कांग्रेस के पास 126 विधायकों के समर्थन का दावा है. कांग्रेस के इस दावे के बावजूद सेंध का खतरा बना हुआ है. वहीं बीजेपी के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा भी मैदान में हैं. चंद्रा को 11 वोटों की जरूरत होगी. चंद्रा को बीजेपी के 30 सरप्लस और आरएलपी के तीन विधायको के वोट मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें