Rajasthan News: कांग्रेस सोनिया गांधी को राजस्थान से भेज सकती है राज्यसभा, BJP इन नामों पर कर रही विचार- सूत्र
Rajasthan: सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा भेज सकती है. स्थानीय नेताओं में से किसी को राज्यसभा न भेजे जाने की तैयारी है. पार्टी यहां से एकजुटता दिखाना चाहती है.
![Rajasthan News: कांग्रेस सोनिया गांधी को राजस्थान से भेज सकती है राज्यसभा, BJP इन नामों पर कर रही विचार- सूत्र Rajya Sabha Election 2024 Congress can send Sonia Gandhi from Rajasthan to Rajya Sabha BJP Ann Rajasthan News: कांग्रेस सोनिया गांधी को राजस्थान से भेज सकती है राज्यसभा, BJP इन नामों पर कर रही विचार- सूत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/a3db82fe271849125cc202b27965e0f01706975504510304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Rajya Sabha Election 2024 : राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटें खाली हुई हैं. इन तीन नामों पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों दलों में मंथन चल रहा है. इसके बाद अब लोकसभा का चुनाव है. उसे ध्यान में रखते हुए दोनों पार्टिया यहां पर हर कदम फूंक-फूंककर रखेंगी. कांग्रेस पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की जगह अब अन्य नेताओं के नाम पर मंथन कर रही है. सूत्रों की मानें तो इसमें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का नाम लगभग फाइनल है. चूंकि, सोनियां गांधी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है.
ऐसे में अब उनके रायबरेली से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की भी चर्चा है. सोनिया गांधी को राजस्थान से कांग्रेस राज्यसभा भेज रही है. स्थानीय नेताओं में से किसी को राज्यसभा न भेजे जाने की तैयारी है. पार्टी यहां से एकजुटता दिखाना चाहती है. राजस्थान की 10 राज्यसभा सीटों में से कांग्रेस के पास अभी छह सदस्य हैं. नीरज डांगी को छोड़कर सभी सदस्य बाहरी हैं. मनमोहन सिंह, प्रमोद तिवारी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक ये सभी पंजाब, यूपी, केरल, हरियाणा और महाराष्ट्र से आते हैं. वहीं बीजेपी में दो नाम पर मुहर लगनी है. मगर, इसके लिए भी नाम राज्य नहीं बल्कि केंद्र तय करेगा.
बीजेपी किसी गुर्जर चहेरे को भेज सकती है राज्यसभा
यहां बीजेपी जातिगत समीकरण को साधने की तैयारी कर रही है. राज्य की बीजेपी सरकार में क्षत्रिय और गुर्जर को अधिक प्रतिनिधित्व न मिलने की भी चर्चा है. ऐसे में बीजेपी यहां से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और एक किसी गुर्जर चहेरे को राज्यसभा भेज सकती है. सुत्रों के मुताबिक, गुर्जर नेता विजय बैंसला को राज्यसभा भेज कर पार्टी एक बड़ा संदेश देना चाहती है. विजय बैंसला को राज्यसभा भेजने से यूपी, मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दौरान गुर्जर वोटर्स पर बड़ा असर पड़ेगा.
राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन गई है. मगर, गुर्जर अभी भी खुश नहीं है. उन्हें उनकी जाति का प्रतिनिधित्व मजबूत चाहिए. राजस्थान से बीजेपी के अभी जितने राज्यसभा सदस्य हैं, सभी प्रदेश से ही हैं. भूपेंद्र यादव, गजेंद्र गहलोत, घनश्याम तिवाड़ी और किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान सरकार में मंत्री बन गए है. ऐसे में बीजेपी यहां से किसी बाहरी को नहीं बल्कि, स्थानीय नेताओं को ही राज्यसभा भेजेगी. जातिगत समीकरण में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और विजय बैंसला फिट बैठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Rajasthan: IIM उदयपुर में आज से शुरू होगा ऑडेसिटी कार्यक्रम, मैनेजमेंट के छात्रों का दिखेगा हुनर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)