Rajya Sabha Election: 'कांग्रेस किसी स्थानीय नेता को वरीयता देती तो...' राजस्थान से सोनिया गांधी के नामांकन पर बीजेपी का तंज
Rajya Sabha Elections 2024: सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार (14 फरवरी) को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. बीजेपी ने कहा है कि इससे कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा.
Rajasthan Rajya Sabha Election 2024: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने पर राजस्थान बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी (CP Joshi) ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि अच्छा होता अगर पार्टी वहां के किसी स्थानीय नेता को वरीयता देती. सोनिया गांधी की ओर से राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने पर बीजेपी उम्मीदवार मदन राठौड़ ने भी प्रतिक्रिया दी है.
मदन राठौड़ ने एएनआई से बातचीत में कहा- "सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के बीच उम्र का ज्यादा अंतर नहीं है और अच्छा होता अगर मनमोहन सिंह जैसे बुद्धिजीवी नामांकन दाखिल करते. इससे कांग्रेस को नहीं बल्कि हमें (बीजेपी) को फायदा होने वाला है''
बता दें कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार (14 फरवरी) को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान कांग्रेस नेता और उनके बेटे राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा उपस्थित रहे. इस मौके पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. कांग्रेस के लिए यहां राज्यसभा की एक सीट जीतना तय माना जा रहा है.
बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
लोकसभा सदस्य के तौर पर 5 कार्यकाल तक सेवा करने के बाद सोनिया गांधी का उच्च सदन में यह पहला कार्यकाल होगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "कांग्रेस के अधिकांश राज्यसभा सदस्य बाहर से ही आए हैं. अच्छा होता अगर कांग्रेस स्थानीय लोगों को वरीयता देती."
एनडीए की सरकार अब सतर्क- गहलोत
राजस्थान से सोनिया गांधी के राज्यसभा नामांकन दाखिल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि उनके इस फैसले से हम सभी को खुशी है. उन्होंने कहा कि वो चाहतीं तो किसी दूसरे राज्य से भी जा सकती थीं और राज्यसभा सदस्य बन सकती थीं लेकिन अगर वो यहां आई हैं तो ये बात दुनिया भर में जाएगी कि सोनिया गांधी ने राजस्थान को चुना. राजस्थान की चर्चा पूरे देश और दुनिया भर में होगी कि इतना अनुभवी महिला यहां से अपना नामांकन दाखिल कर रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि एनडीए की सरकार भी अब सतर्क हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: