Rajasthan Rajya Sabha Election 2024: राजस्थान में राज्यसभा की एक खाली सीट के लिए चुनाव होने वाला है. इसके लिए बीजेपी के कई नेताओं के नाम पर मंथन हो रहा है. दरअसल, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के राज्यसभा से इस्तीफे के बाद सीट खाली हुई है. वेणुगोपाल ने केरल से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है.


कांग्रेस किसी को मैदान में नहीं उतारने वाली है. क्योंकि, बीजेपी के पास यहां पर संख्याबल मजबूत है. ऐसे में बीजेपी आसानी से जीत दर्ज कर सकती है. जीतने वाले सदस्य का कार्यकाल 21 जून 2026 तक रहेगा. इस खाली सीट के लिए नामांकन 14 से 21 अगस्त तक होंगे.


कौन-कौन हैं दावेदार?


राजस्थान में जातिगत समीकरण के हिसाब से देखें तो बीजेपी के तीन नेता प्रमुख दावेदारों में हैं. सबसे पहला नाम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया का है. दूसरे पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और तीसरे पर पूर्व विधायक डॉ अलका गुर्जर का नाम चल रहा है. इन तीनों नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का भी नाम मंथन में शामिल है.


राजस्थान के नेताओं का समीकरण
डॉ सतीश पूनियां संगठन के मजबूत सिपाही हैं. पिछले 40 सालों से पार्टी में अलग-अलग महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. उन्हें अभी हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए डॉ सतीश पूनिया के काम की चर्चा अभी भी रहती है. हरियाणा में चुनाव है इसलिए सतीश पूनिया को और ताकत देकर वहां पर एक संदेश देने के लिए राज्यसभा भेजा जा सकता है. इसलिए इनके नाम की चर्चा पहले नंबर पर है.


पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ क्षत्रिय और मजबूत नेता हैं.  इसलिए उन्हें भी राज्यसभा भेजा जा सकता है. पूर्व विधायक अलका गुर्जर के नाम की भी चर्चा है. क्योंकि, बीजेपी का राजस्थान से कोई महिला राज्यसभा सदस्य अभी नहीं है. इसलिए गुर्जर को राज्यसभा भेजकर यह एक संदेश दिया जा सकता है. फिलहाल, अभी इन्हीं नामों पर चर्चा हो रही है.


केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू लोकसभा का चुनाव हार गए थे. अब उन्हें राजस्थान से राज्यसभा भेजा जा सकता है. उनके नाम की चर्चा है. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और शेखावटी में पंजाबी वोटर्स को एक बड़ा संदेश दिया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर पार्टी सहमत हो रही है. 


जयपुर में तीज पर भक्तों के बीच झांझ बजाते नजर आए बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य, Video Viral