Rajya Sabha Election 2022: जानिए- यूपी, राजस्थान, पंजाब, बिहार सहित वो राज्य जहां अगस्त से पहले खाली होगी कुल 70 राज्यसभा सीटें
Rajya Sabha: यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने बाद अब अप्रैल से अगस्त के बीच यूपी, राजस्थान, पंजाब, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों से कुल मिलाकर 70 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है.
![Rajya Sabha Election 2022: जानिए- यूपी, राजस्थान, पंजाब, बिहार सहित वो राज्य जहां अगस्त से पहले खाली होगी कुल 70 राज्यसभा सीटें Rajya Sabha Election 70 for seats will be vacant from up bihar punjab rajasthan mp Rajya Sabha Election 2022: जानिए- यूपी, राजस्थान, पंजाब, बिहार सहित वो राज्य जहां अगस्त से पहले खाली होगी कुल 70 राज्यसभा सीटें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/773a9a330d4414ad0669335b7675e87a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajya Sabha Seats: यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) खत्म होने बाद अब राष्ट्रपति चुनाव (President Election) और राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) को लेकर हलचल तेज हो गई है. अप्रैल से अगस्त के बीच यूपी (UP), राजस्थान (Rajasthan), पंजाब (Punjab), बिहार (Bihar), उत्तराखंड (Uttarakhand) समेत कई राज्यों से कुल मिलाकर 70 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) पर चुनाव होना है. इस दौरान यूपी, पंजाब और उत्तराखंड की 19 राज्यसभा सीट खाली होगी.
उत्तर प्रदेश- यूपी से चार जुलाई को 11 राज्यसभा की सीटें खाली होंगी. अब राज्य के विधानसभा चुनाव परिणामों का असर इस बार के राज्यसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है. खास कर बीजेपी के लिए न केवल सत्ता बचाना एक लक्ष्य होगा बल्कि इसके साथ ही एक बड़ा बहुमत प्राप्त करना भी पार्टी का लक्ष्य होगा.
बिहार- सात जुलाई को बिहार से राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही है. इसमें बीजेपी कोटे की दो सीट, जदयू कोटे की एक सीट, राजद कोटे की एक सीट और शरद यादव की एक सीट खाली हो रही है. वर्तमान विधानसभा की संख्या के अनुसार देखा जाएगा तो इस बार बीजेपी को दो, जदयू को एक और राजद को दो सीटें मिलने का अनुमान है.
पंजाब- विधानसभा चुनावों के बाद दो अप्रैल में पंजाब में पांच राज्य सभा सीट खाली होगी. चार जुलाई को पंजाब में दो और राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं. ऐसे में वर्तमान विधानसभा चुनाव के परिणाम का सीधा असर अगले राज्यसभा चुनाव पर पड़ेगा. इनमें से तीन सीट अभी अकाली दल हिस्से में है.
उत्तराखंड- यहां से राज्यसभा की केवल एक सीट खाली हो रही है. ये सीट भी चार जुलाई को खाली होगी.
मध्य प्रदेश- राज्य में 29 जून को राज्य सभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं. इसमें से दो सीट बीजेपी की है जिसपर एमजे अकबर और संपतिया उइके सांसद हैं. इसके अलावा कांग्रेस के विवेक तन्खा की भी सीट खाली हो रही है. अगर विधानसभा में वर्तमान संख्या को देखा जाएग तो आगे दो बीजेपी और एक कांग्रेस के कोटे में बनी रहने का अनुमान है.
राजस्थान- राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटें खाली हो रही हैं. ये चारों ही बीजेपी कोटे की सीट है जो कि चार जुलाई को खाली होगी. बीजेपी के राज्य सभा सांसद ओम प्रकाश माथुर, राम कुमार वर्मा, हर्ष वर्धन सिंह और अल्फोंस कार्यकाल खत्म हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)