Rajya Sabha Election: उदयपुर से कल जयपुर लौटेंगे कांग्रेस विधायक, 10 जून को होटल से सीधे वोटिंग के लिए पहुंचेंगे विधानसभा
उदयपुर से जयपुर पहुंचने के बाद सभी विधायक एयरपोर्ट से सीधे कूकस स्थित लग्जरी होटल में जाएंगे. यहां से 10 जून को वोटिंग के लिए सीधे विधानसभा पहुंचेंगे.
Rajasthan News: राजस्थान में चार राज्य सीटों पर हो रहे चुनाव में सेंधमारी की आशंका की वजह से बाडे़बंदी में शामिल कांग्रेस और समर्थित विधायक कल जयपुर लौटेंगे. सभी एमएलए उदयपुर से विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां पर विधायकों को बसों से दिल्ली रोड स्थित कूकस के पास एक लग्जरी होटल में ले जाया जाएगा.
होटल से सीधे पहुंचेंग विधानसभा
कूकस की इस होटल में तमाम विधायक रात्रि विश्राम में ही करेंगे. अगले दिन 10 जून को सुबह 9 बजे होटल से विधानसभा के लिए रवाना होंगे. विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. करीब एक हफ्ते से कांग्रेस विधायक उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में बाड़ेबंदी में रह रहे हैं.
तीन सीटों पर है चुनाव
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने चार सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव के लिए तीन सीटों पर रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. दो सीटें तो कांग्रेस पार्टी आसानी से जीत जाएगी, लेकिन तीसरी सीट पर पेंच फंस गया है, बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा के मैदान में आने से कांग्रेस को अपने विधायकों में सेंधमारी की आंशका सता रही है.
सीएम गहलोत पहले ही पहुंच चुके जयपुर
गौरतलब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी आज जयपुर पहुंच गए. सीएम गहलोत के साथ कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी भी जयपुर पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें