Rajya Sabha Polls In Rajasthan: राजस्थान में राज्यसभा (Rajya Sabha) द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के लिए मंगलवार 24 मई को अधिसूचना जारी होने के साथ नांमाकन पत्र भरने की प्रक्रिया आरंभ हो गई. हालांकि, नामांकन के पहले दिन मंगलवार को कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव 10 जून को होगा. उल्लेखनीय है कि भाजपा के चारों राज्य सभा सदस्यों ओम माथुर, के.जे अल्फोंस, रामकुमार वर्मा व हर्षवर्धन सिंह का कार्यकाल चार जुलाई को पूरा होने जा रहा है.
इन तारीखों के बीच होगा नामांकन
मुख्य निवार्चन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 24 मई से 31 मई तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा एक जून को होगी जबकि तीन जून तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि आवश्यक होने पर मतदान 10 जून, 2022 को प्रातः नो बजे से सायं चार बजे तक होगा. मतगणना इसी दिन सायं पांच बजे से होगी. उल्लेखनीय है कि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 108, भाजपा के 71, निर्दलीय 13, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन, माकपा व भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो-दो विधायक हैं. राज्य से राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं.
15 राज्यों की 57 सीटों पर होना है चुनाव
बता दें कि 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने हैं. इसके लिए 31 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 1 जून को होगी. 3 जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. 10 जून को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. वोटों की गिनती का काम इसी दिन शाम 5 बजे से शुरू किया जाएगा. जून से अगस्त के बीच 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. जिन अहम नेताओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें केंद्र सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi), पीयूष गोयल (Piyush Goyal), कांग्रेस नेता जयराम रमेश, कपिल सिब्बल और अंबिका सोनी शामिल हैं. वहीं बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्र का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है. इन सभी राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 21 जून से 1 अगस्त के बीच खत्म हो रहा है.