Rajyasabha Election 2022: राजस्थान (Rajasthan) में भी राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Election) के लिए उठापटक काफी तेज हो चुकी है. कांग्रेस अपने विधायकों को खेमे के अंदर ही रखने के लिए ना सिर्फ तमाम रणनीति का इस्तेमाल कर रही है बल्कि अब बीजेपी भी अपने विधायकों के लिए विशेष योजना बना चुकी है. राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 10 जून को वोटिंग होने जा रही है तो ऐसे में बीजेपी ने चुनाव से पहले विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाने की तैयारी की है. इसके लिए बीजेपी के तमाम विधायकों को एक रिजॉर्ट में रखा जाएगा. पार्टी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक विधायकों को पार्टी ऑफिस से बसों के जरिए रिजॉर्ट लेकर जाया जाएगा.


बीजेपी ने बुलाया है विधायकों का प्रशिक्षण शिविर       


बीजेपी प्रवक्ता की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पार्टी विधायकों को चुनाव से जुड़ी अहम जानकारी और तौर तरीकों के बारे में प्रशिक्षण देना चाहती है. ताकि राज्यसभा चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. इससे पहले कांग्रेस भी अपने विधायकों और समर्थन देने वाले निर्दलीय सदस्यों को उदयपुर के एक होटल में भेज चुकी है. राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए कांग्रेस की तरफ से मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं बीजेपी ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. उधर एक बड़े मीडिया ग्रुप के प्रमुख सुभाष चंद्रा भी राजस्थान में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. सुभाष चंद्रा को बीजेपी का समर्थन हासिल है.


Jodhpur News: जोधपुर में स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर माला पहनाने को लेकर गतिरोध, जानें पूरा मामला


कांग्रेस का चार और बीजेपी का एक सीट पर जीतना लगभग तय माना जा रहा है. उधर चौथी सीट के लिए कांटे की टक्कर होना तय है. आखिरी सीट पर जीतने के लिए उम्मीदवार को 41 वोटों की जरूरत होगी जबकि दो सीट जीतने के बाद कांग्रेस पर 26 और बीजेपी के पास 30 वोट बाकी रहेंगी. ऐसे में चौथी सीट के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि कांग्रेस निर्दलीय औऱ छोटे दलों के विधायकों के वोट की उम्मीद से जीत का दावा कर रही है.


Rajasthan RBSE 12th Arts Result 2022: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट, इन चार स्टेप्स से आसानी से करें चेक