Watch: राज्यवर्धन राठौड़ का कांग्रेस पर वार- 'अपने फायदे के लिए राजस्थान को ATM की तरह...'
Rajasthan Assembly Elections 2023: राज्यवर्धन राठौड़ ने पूछा कि अगर CM गहलोत को लगता है कि विधायकों ने गलत किया है, तो उन्हें मंत्रिमण्डल में जगह क्यों दी? कांग्रेस से बर्खास्त क्यों नहीं किया गया?
![Watch: राज्यवर्धन राठौड़ का कांग्रेस पर वार- 'अपने फायदे के लिए राजस्थान को ATM की तरह...' Rajyavardhan Rathore Says Rajasthan is being looted by Ashok Gehlot Congress Government Watch: राज्यवर्धन राठौड़ का कांग्रेस पर वार- 'अपने फायदे के लिए राजस्थान को ATM की तरह...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/08/38737bac9b274f345c4510a866e35d981683548359907584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajyavardhan Rathore on Ashok Gehlot: 'कांग्रेस राजस्थान को लगातार लूट रही है. पूरे देश में कांग्रेस को चलाने के लिए राजस्थान को एटीएम की तरह ट्रीट किया जा रहा है.' ऐसा कहना है बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ का. राज्यवर्धन राठौड़ ने भी अशोक गहलोत के विवादित बयान पर उनको घेरते हुए कहा है, 'राजस्थान के विधायकों को केवल अपने लिए पैसा इकट्ठा करने को कहा गया है. कांग्रेस के ये विधायक राज्य के प्रति नहीं, बल्कि केवल अशोक गहलोत के प्रति निष्ठावान हैं.'
पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने नाराजगी जताते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा, 'राजस्थान की जनता ने इसलिए कांग्रेस और अशोक गहलोत को जिताकर सत्ता नहीं दिलाई कि ये लोग आमजन के साथ ही धोखा करें. जो पैसा राजस्थान की जनता से चुराया जा रहा है और AICC और उसके विधायकों को दिया जा रहा है.'
'कांग्रेस से बर्खास्त क्यों नहीं किए गए विधायक?'
इतना ही नहीं, राज्यवर्धन राठौड़ ने भी सभी बीजेपी नेताओं की तरह अशोक गहलोत से ये सवाल किया कि अगर उन्हें कांग्रेस विधायकों पर शक था तो मंत्रिमण्डल में शामिल क्यों किया गया? उन्होंने सवाल किया- 'अगर अशोक गहलोत को लगता है कि उनके विधायकों ने कुछ गलत किया है, तो उन्हें मंत्रिमण्डल में जगह क्यों दी गई है? उन्हें कांग्रेस से बर्खास्त क्यों नहीं किया गया? उल्टा ऐसे विधायकों को कांग्रेस की तरफ से फंडिंग दी जा रही है. पंचायतों को देने के लिए अशोक गहलोत के पास पैसा नहीं है, लेकिन विधायकों को देने के लिए है.'
गौरतलब है कि राजस्थान के धौलपुर में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर संगीन आरोप लगाए थे. उन्होंने अमित शाह, गजेंद्र शेखावत, धर्मेंद्र प्रधान आदि पर राजस्थान में पैसा बांटने के आरोप लगाए थे. वहीं, वसुंधरा राजे को लेकर कहा था कि उनकी वजह से साल 2020 में कांग्रेस की सरकार गिरने से बच गई थी. इन सभी आरोपों को बीजेपी ने सिरे से खारिज किया और अब पार्टी कांग्रेस सरकार पर हमलावर है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: वसुंधरा राजे पर CM गहलोत के बयान से भड़के गजेंद्र सिंह शेखावत, पूछा- 'कैसे मदद मिली ये...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)