Rajasthan News: मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ का अशोक गहलोत पर तंज, 'कहा- 200 करोड़ का खर्च और मिला क्या...?'
Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ग्रामीण और शहरी खेलकूद का जिक्र करते हुए जोरदार हमला किया.
Jodhpur News: राजस्थान की भजनलाल सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ शुक्रवार (2 फरवरी) को जोधपुर दौरे पर रहें. सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और मीडिया से रूबरू हुए. राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि हमारी सरकार बहुत बड़ी घोषणाएं करने वाली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा खिलाड़ियों के लिए घोषणा करने वाले हैं. हम खेल को आगे बढ़ाएंगे.
मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि राजस्थान की पूर्व गहलोत सरकार ने अंतिम कार्यकाल के दौरान कई बड़े फैसले किए. सारे नियम और कायदे ताक पर रख दिए. जनता के टैक्स पैसों को लुटाया गया. जितने भी पूर्व सराकर ने फैसले किये. उन सभी फैसलों की समीक्षा की जाएगी. मंत्री राठौड़ ने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च कर दिए हैं. एक भी स्टेडियम नहीं बनाया गया. इससे अच्छा तो एक सांसद है, जिन्होंने 35 करोड़ में अपने क्षेत्र में स्टेडियम बनाया है. उसमें आधे रुपए सीएसआर के थे.
पूर्व की गहलोत सरकार पर राज्यवर्धन राठौड़ का निशाना
मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि पूर्व की गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल में ग्रामीण और शहरी खेलकूद का आयोजन किया था. इसमें 200 करोड़ रुपए खर्च हो गए. जो खेल मंत्रालय का चार गुना बजट है. उसके बाद मिला क्या एक टी-शर्ट. इसकी समीक्षा हम वित्त मंत्रालय से करवाएंगे. खिलाड़ियों और खेल को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा. शहरी को ग्रामीण खेलकूद के आयोजन के बाद खिलाड़ियों को क्या मिला? किसी का सिलेक्शन हुआ नहीं किसी को कुछ भी फायदा नहीं हुआ. सिर्फ सरकार के रुपए खर्च हुए हैं.
मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने राजस्थान की पूर्व की गहलोत सरकार पर जोरदार प्रहार किया है. उन्होंने गहलोत सरकार जमकर घार और पूर्व की गहलोत सरकार पर कई आरोप लगाए. मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने पूर्व की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकार के कार्यकाल के दौरान केवल पैसे लुटाए गए हैं. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए, लेकिन खिलाड़ियों के लिए एक भी स्टेडियम नहीं बनाया गया. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के सभी फैसलों की समीक्षा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: IAS दुल्हन को मिला IPS दूल्हा, हेलीकॉप्टर से हुई विदाई तो जुट गई भीड़, जानें कहां है पोस्टिगं?