Rajasthan: 'लाल डायरी' का जिक्र करते हुए राज्यवर्धन राठौड़ बोले- 'अगर जांच की जाए तो कांग्रेस के सभी...'
Rajasthan News: बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने लाल डायरी को लेकर भी बयान दिया है.
Rajyavardhan Singh Rathore: बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा “एक तरफ पीएम मोदी का नारा है 'सबका साथ, सबका विकास', जबकि राजस्थान के सीएम का नारा है 'अपराधियों का साथ, जनता अनाथ',''अगर राजस्थान सरकार में कांग्रेस के सभी विधायकों की जांच की जाए तो सभी विधायकों पर ऐसी लाल डायरी लिखी जा सकती है.
राजस्थान सरकार महिलाओं के साथ अपराध में पूरे देश में पहले स्थान पर है. लाल डायरी कांग्रेस के सरकार में हुए अपराधों का काला चिट्ठा है. जिस पत्रकार ने सबसे पहले अजमेर कांड में हुए बलात्कार के बारे में बताया था उसको कांग्रेस की सरकार रहते ही मरवा दिया गया था.
कांग्रेस के सभी काले चिट्ठों का हिसाब...
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार जाती हुई सरकार है. कांग्रेस राज में हुए सभी घोटलों की जांच होगी और दोषियों को संविधान के तहत सजा दिलवाने का कार्य भी किया जाएगा. राजस्थान सरकार जबसे सत्ता में आई है तबसे ही राजस्थान में करप्शन तेजी से फ़ैल रहा है. कांग्रेस के सभी काले चिट्ठों का हिसाब हमारी सरकार आते ही ही उनका हिसाब करेगी. राजस्थान में कांग्रेस झूठे वादे करके आयी थी लेकिन इस बार जनता इनके झूठे वादों में नहीं आने वाली और कांग्रेस चुनावों में हारने जा रही है.
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर साधा निशाना
प्रदेश में आदिवासियों के साथ अपराध भी तेजी से बढ़ा है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आदिवासियों के साथ अपराध होता है तो उनके साथ झूठी सहानभूति बटोरने के लिए फोटो तो खिंचवाते हैं लेकिन उनके साथ न्याय नहीं करते हैं.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान की एक ऐसी विधानसभा सीट, जहां का विधायक नहीं जीत पाता है अगला चुनाव