'कोई दादागिरी है...', अपने ही राज्य की पुलिस पर भड़के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, Video Viral
Rajasthan News: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने भारतीय सेना के जवान को डंडों से मारा और यह तक कहा कि 'पुलिस इंडियन आर्मी की बाप है.' यह उनकी घिनौनी मानसिकता दर्शाता है.
!['कोई दादागिरी है...', अपने ही राज्य की पुलिस पर भड़के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, Video Viral Rajyavardhan Singh Rathore Reprimands Jaipur Police over Misbehaviour with Indian Army Jawan ANN 'कोई दादागिरी है...', अपने ही राज्य की पुलिस पर भड़के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, Video Viral](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/66f590201f4f29f7fcce157c6985d55f1723465194939584_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajyavardhan Singh Rathore News: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शिप्रापथ थाने में एएसपी संजय शर्मा को कह दिया कि सावधान होकर खड़े रहना है तो रहिये वरना अपने दफ्तर चले जाइये. शिप्रा थाने में मंत्री के साथ पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी थे. दरअसल, एक सेना के जवान के साथ पुलिस की बदसलूकी का मामला सामने आया है, जिसे लेकर मंत्री राठौड़ सीधे थाने पहुंचे और वहां पर इस पर बात की है.
इस बातचीत के घटनाक्रम को कई एंगल से देखा जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि इस घटनाक्रम का ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एएसआई मन्नालाल और एक व्यक्ति के बीच बातचीत हो रही है. उसमें कई बातें हुई हैं. शिप्रा पथ थाने के घेराव की बात कही जा रही है.
एएसआई से जातिगत मामले की धमकी भी दी गई है. अब मंत्री खुद थाने पहुंच गए और मामले में कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले से डीजी और सीपी दोनों को अवगत कराया गया है. उन्हें उम्मीद है कार्रवाई होगी.
थाने में मंत्री @Ra_THORe . पुलिस तो गृहमंत्री को रिपोर्ट करती है. शायद पुलिस पर सरकार की नजर कम है. इसलिए हालात कुछ ऐसे ही बने हैं. pic.twitter.com/mG9d9KjzWW
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) August 12, 2024
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एसीपी को डांटा
मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने एसीपी को फटकार लगाते हुए कहा, "संजय जी, मैं आपसे बात कर रहा हूं. मैं यहां धैर्य से बैठा हूं. जब आपसे बात की जाएं तो बात करें, नहीं तो सावधान में रहें. आपने बेसिक मैनर भी आपने नहीं सीखा या वर्दी का कोई अलग रौब हो गया है? यहां कोई दादागिरी चल रही है क्या?"
क्या कहा मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने?
थाने से बाहर आने के बाद मंत्री कर्नल राज्य वर्धनसिंह राठौड़ ने कहा, "यह बहुत दुखद मामला है. एक सैनिक के कपड़े उतारकर कुछ पुलिसकर्मी उसे पीटते हैं. मैं खुद वर्दी में रहा हूं. राजस्थान पुलिस का सम्मान करता हूं. ऐसे पुलिस अफसरों की मानसिक जांच होनी चाहिए. कैसे एक सैनिक के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा सकता है."
उन्होंने कहा कि यह सरकार के जीरो टालरेंस का नतीजा है. किसी बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को संविधान के विरोध में काम करने नहीं दिया जाएगा.
मंत्री ने बढ़ाया दबाव?
मंत्री कर्नल राठौड़ ने सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है. वहीं, पुलिस अफसर भी इस पूरे मामले को सही तरीके से सामने लाने की तैयारी में है. वहीं, सीएम भजन लाल शर्मा अभी दिल्ली गए हुए हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में भारी बारिश से अलर्ट मोड पर प्रशासन, सीएम भजनलाल शर्मा ने लोगों से की ये अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)