(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raksha Bandhan 2022: जोधपुर में सोने चांदी की 50 से अधिक डिजाइन में राखियों से सजे ज्वैलर्स शोरूम, जानिए- कीमत और वजन
अलग-अलग डिजाइन में सोने चांदी से सजे रक्षा सूत्र आपको 1 ग्राम से लेरप 25 ग्राम तक के वजन में मिल जाएंगे. जोधपुर में कई ज्वेलर्स रक्षाबंधन को खास तरीके से मनाने का आपको मौका दे रहे हैं.
Raksha Bandhan 2022: भाई बहन के प्यार का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन इस बार 11 अगस्त को मनाया जाएगा. पवित्र रक्षाबंधन के लिए अभी से ही राखी की बिक्री शुरू हो गई है. बाजार में रंग बिरंगी राखियों की दुकानें सजने लगी हैं. जोधपुर में कई ज्वेलर्स ने रक्षाबंधन को खास तरीके से मनाने का आपको मौका दिया है. शुद्ध सोने चांदी की राखी रक्षाबंधन को देखते हुए तैयार की गई है. अलग-अलग डिजाइन में सोने चांदी से सजे रक्षा सूत्र आपको 1 ग्राम से लेकर 25 ग्राम तक के वजन में मिल जाएंगे. ज्वैलर व्यापारी ने बताया कि दुकान पर चांदी की राखी की 80 रुपए से शुरुआत होती है. सोने की भी राखी उपलब्ध है.
रक्षाबंधन के पर्व को इस तरह मनाएं खास
चांदी शुभ मानी जाती है. इसलिए चांदी की राखी के प्रति लोगों का झुकाव भी रहता है. इस बार चांदी की राखी खरीदने के लिए भारी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं. सोने की राखी खरीदने की क्षमता नहीं रखनेवालों को मायूस होने की जरूरत नहीं है. उनके लिए चांदी की 50 से अधिक डिजाइन में राखी पेश की गई है. सोने की राखी की शुरुआती कीमत 8000 से लगाकर 10000 रुपए के करीब है. महंगी राखी बनवाने की भी सुविधा रखी गई है.
Blue City of Rajasthan: 'ब्लू सिटी' के नाम से फेमस है राजस्थान का ये शहर, टूरिस्टों की पहली पसंद
भाई की कलाई पर बांधे सोने चांदी की राखी
ऑर्डर देकर मनपसंद राखी खरीद सकते हैं. दुकान पर राखी खरीदने आई रेखा ने बताया कि इस बार भाई को सोने की राखी का रक्षा सूत्र बांधेगी. महंगी होने के बावजूद निश्चय कर लिया है. ग्राहक दिव्या ने इस बार रक्षाबंधन पर भाई की कलाई चांदी की राखी से संजोने का फैसला किया है. चांदी शुभ होती है और चांदी की राखी की कीमत भी ज्यादा नहीं होती है. इसलिए चांदी की राखी पसंद की गई है. अब जल्द चांदी की राखी खरीद कर भाई की कलाई पर बांध दूंगी.