Free Bus Seva On Raksha Bandhan: देश में 11 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया जाएगा. इस मौके पर यूपी (UP), राजस्थान (Rajasthan) और एमपी (MP )की सरकार महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को सरकारी बस में सफर करने के लिए कोई किराया नहीं देना पड़ेगा. ये सुविधा महिलाओं को 24 घंटे तक दी जाएगी. वहीं अगर कोई प्राइवेट बस से सफर करता है तो उन्हें बस संचालकों के अनुसार शुल्क देना होगा.


भोपाल में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बसें फ्री
एमपी की राजधानी भोपाल में चलने वाली बीसीएलएल की रेड बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाएं फ्री में सफर कर सकती हैं.   बता दें कि ये सभी बसें भोपाल रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, लालघाटी, नर्मदापुरम रोड, मंडीदीप, कोलार, नादरा बस स्टैंड, जहांगीराबाद, न्यू मार्केट, एमपी नगर में चलती है.


Jodhpur News: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने लगाई धारा 144, बिना अनुमति के शोभायात्रा निकालने पर रहेगी पाबंदी


राजस्थान की बसों में नहीं लगेगा किराया
वहीं राजस्थान में भी राखी के दिन महिलाएं राजस्थान रोड़वेज में फ्री सफर कर सकते हैं. इसके अनुसार अगर आप एमपी से राजस्थान की बस में सवार होती हैं. तो आपको सिर्फ राजस्थान बार्डर तक का ही किराया बस वाले को देना होगा. इसके बाद राजस्थान में कहीं भी पहुंचने तक आपको किराया नहीं देना होगा. इसके साथ ही नीमच, राजगढ़, श्योपुर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, आगर मालवा, रतलाम, झाबुआ जिले से राजस्थान जाने पर भी आपको सिर्फ बार्डर तक का ही किराया देना होगा. इसके आगे वो फ्री सफर कर सकती हैं.


यूपी में मिलेगी फ्री बस सेवा
अगर आप यूपी के रहने वाले हैं तो आपके लिए भी खुशखबरी है. बता दें कि यूपी में भी सरकार रक्षाबंधन पर महिलओं की फ्री बस सेवा दे रही है. इसके साथ ही इसका लाभ शिवपुरी, दतिया, भिंड, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, अशोकनगर जिले वासियों को इसका मिलेगा. क्योंकि ये सभी जिले भी यूपी से सटे हुए हैं.


Jodhpur News: स्वतंत्रता दिवस से पहले जोधपुर में पांच संदिग्ध गिरफ्तार, ISI को खुुफिया जानकारी भेजने का आरोप